Investors Earn Profit: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक दिन में हुआ लाखों करोड़ों का फायदा

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 05:33 PM

share market investors  wealth increased by 3 16 lakh crore

भारतीय शेयर बाजार बुधवार, 29 अक्टूबर को मजबूत शुरुआत के बाद हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44% की तेजी के साथ 84,997.13 पर सेटल हुआ, जबकि निफ्टी 117.70 अंक या 0.45% की बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ। इस तेजी से निवेशकों को लाखों...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार बुधवार, 29 अक्टूबर को मजबूत शुरुआत के बाद हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 368.97 अंक या 0.44% की तेजी के साथ 84,997.13 पर सेटल हुआ, जबकि निफ्टी 117.70 अंक या 0.45% की बढ़त के साथ 26,053.90 पर बंद हुआ। इस तेजी से निवेशकों को लाखों करोड़ों का फायदा हुआ।

दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 84,663.68 पर खुला और कारोबार के दौरान 85,002.00 के उच्च स्तर तक पहुंचा। वहीं, निफ्टी 25,982 से बढ़कर 26,074.75 के ऊपरी स्तर तक गया।

बाजार पूंजीकरण में भी बड़ा उछाल देखने को मिला। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर ₹4,74,27,220.93 करोड़ हो गया, जो पिछले सत्र के ₹4,71,11,090.52 करोड़ के मुकाबले ₹3.16 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्शाता है।

सेक्टोरल इंडेक्स में अधिकांश तेजी रही। ऑटोमोबाइल शेयरों में हल्की गिरावट आई, जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर में 2% से अधिक की मजबूती दर्ज हुई।

निफ्टी पर मेगास्टार फूड्स, पशुपति एक्रिलोन, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, एचबी स्टॉक होल्डिंग्स और यूरोटैक्स इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं डेल्फी वर्ल्ड मनी, 3i इनफोटेक, IIFL कैपिटल सर्विसेज, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और कोहैंस लाइफसाइंसेज में गिरावट दर्ज की गई।

BSE पर कुल 4,325 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,482 में तेजी रही, जबकि 1,668 शेयर गिरे और 175 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 8 शेयर अपर सर्किट में और 10 लोअर सर्किट में बंद हुए। एक दिन पहले मंगलवार को बाजार में मामूली गिरावट देखी गई थी, जब सेंसेक्स 84,628.16 और निफ्टी 25,936.20 पर बंद हुआ था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!