क्या सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार? मुहर्रम की तारीख को लेकर हुई कंफ्यूजन

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 05:03 PM

stock market remain closed on monday confusion over the date of muharram

इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम इस साल जुलाई की शुरुआत में पड़ रहा है। मुहर्रम की 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है, जिसे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया मुस्लिम समुदाय विशेष रूप से मातम और श्रद्धांजलि के रूप में मनाता है। भारत...

बिजनेस डेस्कः इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम इस साल जुलाई की शुरुआत में पड़ रहा है। मुहर्रम की 10वीं तारीख को यौम-ए-आशूरा कहा जाता है, जिसे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया मुस्लिम समुदाय विशेष रूप से मातम और श्रद्धांजलि के रूप में मनाता है। भारत में यह अवसर सार्वजनिक अवकाश के तौर पर मान्यता प्राप्त है लेकिन इस साल तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार में छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है। लोगों का सवाल है कि शनिवार और रविवार, छुट्टी रहने के बाद क्या सोमवार को भी शेयर बाजार बंद रहेगा?  

कब मनाया जाएगा मुहर्रम?

मुहर्रम की तिथि चंद्र दर्शन पर निर्भर होती है। भारत सरकार के सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 2025 में मुहर्रम 6 जुलाई (रविवार) को पड़ रहा है लेकिन इस दिन रविवार होने के कारण अलग से कोई अवकाश नहीं मिलेगा।

यदि चंद्र दर्शन के आधार पर मुहर्रम 7 जुलाई (सोमवार) को मनाया जाता है, तो कुछ राज्यों में उस दिन अवकाश घोषित किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक अधिकतर संस्थानों या राज्यों की ओर से 7 जुलाई को अवकाश की पुष्टि नहीं की गई है।

क्या बैंकों और स्कूलों में छुट्टी होगी?

  • सरकारी कैलेंडर: 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी है लेकिन यह रविवार होने से असर नहीं पड़ेगा।
  • CBSE कैलेंडर: 6 जुलाई को ही मुहर्रम की संभावित तिथि मानी गई है।
  • बैंक अवकाश: फिलहाल 7 जुलाई को बैंकों की कोई छुट्टी निर्धारित नहीं है।

अगर स्थानीय स्तर पर 7 जुलाई को मुहर्रम घोषित होता है, तो कुछ राज्यों में बैंक, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रह सकते हैं। इसके लिए संबंधित राज्य सरकारों द्वारा अलग से अधिसूचना जारी की जा सकती है।

क्या शेयर बाजार रहेगा बंद?

अगर 7 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाता है, तब भी राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं होने के कारण शेयर बाजार खुले रहेंगे और सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होगी। जब तक बीएसई और एनएसई द्वारा कोई विशेष नोटिस जारी नहीं होता, बाजार में अवकाश की संभावना नहीं है।

किन राज्यों में हो सकती है छुट्टी?

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र जैसे मुस्लिम आबादी वाले राज्यों में अगर चांद 6 जुलाई को नहीं दिखता है और मुहर्रम 7 जुलाई को होता है, तो वहां पर 7 जुलाई को स्थानीय अवकाश घोषित किया जा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!