चौंकाने वाली लेकिन फायदेमंद खबर...रिटर्न के मामले में आगे निकला यह मेटल, Gold-Share सब रह गए पीछे

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 04:26 PM

this metal came ahead in terms of returns gold and shares behind

अब तक सोना और शेयर को ही निवेश का सबसे भरोसेमंद जरिया माना जाता था लेकिन 2025 में चांदी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अब तक चांदी ने अपने निवेशकों को सबसे ज़्यादा रिटर्न दिया है, जबकि सोना, निफ्टी और बैंक निफ्टी उससे पीछे रह गए हैं। निवेशकों...

बिजनेस डेस्कः अब तक सोना और शेयर को ही निवेश का सबसे भरोसेमंद जरिया माना जाता था लेकिन 2025 में चांदी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अब तक चांदी ने अपने निवेशकों को सबसे ज़्यादा रिटर्न दिया है, जबकि सोना, निफ्टी और बैंक निफ्टी उससे पीछे रह गए हैं। निवेशकों के लिए यह चौंकाने वाली लेकिन फायदेमंद खबर है।

जनवरी से 11 जुलाई 2025 तक सोना या शेयर नहीं, बल्कि चांदी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

  • चांदी ने दिया 29.54% रिटर्न
  • सोना ने दिया 27.45% रिटर्न
  • निफ्टी 50 ने दिया 6.37% रिटर्न
  • बैंक निफ्टी ने दिया 11.59% रिटर्न

चांदी की कीमत 1.11 लाख के पार निकली 

भारत में चांदी की कीमतें इतिहास में पहली बार ₹1.11 लाख प्रति किलो के पार चली गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को चांदी ने ₹1,11,750 प्रति किलो का रिकॉर्ड हाई छू लिया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत शुक्रवार को 700 रुपये बढ़कर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। विशेशज्ञों का कहना है कि चांदी की कीमत में आगे भी तेजी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। इस साल चांदी की कीमत 1.25 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। 

चांदी की कीमत क्यों बढ़ रही? 

वाईए वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के निदेशक अनुज गुप्ता ने बताया कि चांदी में बड़ी तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति है। ट्रंप ने कॉपर आयात पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, ब्राजील पर 50% और BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त शुल्क भी लगाया है। कनाडा से आयात पर 35% ड्यूटी का ऐलान किय है। इससे वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और चिंता बढ़ी है, जिससे निवेशक सेफ-हैवन (सुरक्षित निवेश) के रूप में चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!