हजारों कर्मचारियों पर मंडरा रहा खतरा, बड़ा कदम उठाने की तैयारी में ये कंपनी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 May, 2025 12:05 PM

thousands of employees are in danger this company is preparing

टेक जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने लागत नियंत्रण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बढ़ते निवेश के चलते एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी इस बार वैश्विक स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों यानी अपने कुल वर्कफोर्स के करीब 3...

बिजनेस डेस्कः टेक जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने लागत नियंत्रण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बढ़ते निवेश के चलते एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी इस बार वैश्विक स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों यानी अपने कुल वर्कफोर्स के करीब 3 प्रतिशत को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। इससे पहले, वर्ष 2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो अब तक की सबसे बड़ी थी। मौजूदा छंटनी कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है।

छंटनी का दायरा और विकल्प

इस छंटनी में सभी स्तरों के कर्मचारी प्रभावित होंगे, विशेष रूप से प्रबंधन से जुड़ी भूमिकाओं वाले। कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को दो विकल्प दिए हैं:

  • 60 दिनों की नोटिस पीरियड सैलरी के साथ सेवाएं समाप्त करना, जिसमें बोनस और अन्य लाभ भी शामिल होंगे।
  • 16 सप्ताह के विच्छेदन वेतन के साथ "ग्लोबल वॉलंटरी सेपरेशन एग्रीमेंट" के तहत स्वैच्छिक अलगाव का विकल्प चुनना। कुछ मामलों में परफॉर्मेंस सुधारने के लिए समय-सीमा भी दी जाएगी।

कंपनी का बयान

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा, "डायनामिक मार्केट में सफलता बनाए रखने के लिए हम समय-समय पर संगठनात्मक बदलाव करते रहते हैं।" कंपनी का कहना है कि वे प्रबंधन के ढांचे को और अधिक सुसंगठित और कुशल बनाना चाहते हैं।

वर्तमान स्टाफिंग स्थिति

जून 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट में कुल 2,28,000 कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें से 1,985 कर्मचारी वाशिंगटन में कार्यरत हैं। छंटनी का असर वैश्विक स्तर पर महसूस किया जाएगा, और मुख्य रूप से वह टीमें प्रभावित होंगी जो अब AI और तकनीकी दक्षता के नए दौर में माइक्रोसॉफ्ट की रणनीति के अनुरूप नहीं हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!