भारतीय CEO से मिले ट्रंप, कहा- जीतूंगा चुनाव तो बाजार ऊपर भागेगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Feb, 2020 04:25 PM

trump met indian ceo said if i win the market will run up

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी दूतावास में देश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और...

बिजनेस डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी दूतावास में देश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान ट्रंप ने उनसे अमेरिका में निवेश करने की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि मैं आने वाला चुनाव जीत रहा हूं और जब मैं चुनाव जीतूंगा बाजार चढ़ जाएगा।

PunjabKesari

ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और बिजनेस के संबंध और मजबूत होंगे। हमारी कोशिश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बेहतर और मजबूत करने की है। ट्रंप ने कहा कि जिस तरह भारत में मेरा स्वागत किया गया उससे मैं काफी खुश और प्रभावित हूं।

PunjabKesari

ट्रंप ने उद्योगपतियों से कहा कि यहां आकर खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप लोगों के प्रधानमंत्री काफी मजबूत और स्पेशल हैं। वह इस बात को जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने अब तक शानदार काम किया है। हम दोनों एकसाथ मिलकर अच्छ के लिए काम कर रहे हैं।

कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप ने कहा कि हम इससे मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की। चीन सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और ऐसा लग रहा है कि इस पर जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

आज भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर की डिफेंस डील भी हुई है। इस डील के तहत अमेरिका भारत को अडवांस हेलिकॉप्टर देगा, जिसका इस्तेमाल इंडियन नेवी और इंडियन आर्मी करेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!