Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Nov, 2025 12:34 PM

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी दबाव में आ गए। अमेरिकी जॉब्स डेटा से निवेशकों को स्पष्ट संकेत न मिलना और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर बढ़ी अनिश्चितता बाजार पर भारी पड़ी।...
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी दबाव में आ गए। अमेरिकी जॉब्स डेटा से निवेशकों को स्पष्ट संकेत न मिलना और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर बढ़ी अनिश्चितता बाजार पर भारी पड़ी। शुक्रवार को सेंसेक्स 11 बजकर 21 मिनट पर 351 अंक फिसलकर 85,281 के करीब पहुंच गया है और निफ्टी 92 अंक गिरकर 26,099 के पास आ गया है।
यह भी पढ़ें: सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 70 अंक लुढ़का
लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में
बैंकिंग, एनर्जी, फाइनेंशियल्स, मेटल, रियल्टी, FMCG, ऑयल-गैस, केमिकल, कंज्यूमर गुड्स, मिडकैप लगभग सभी प्रमुख सेक्टरों में गिरावट रही। सिर्फ ऑटो सेक्टर थोड़ी मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा। बीएसई का मार्केट कैप 20 नवंबर के ₹476.41 लाख करोड़ से घटकर आज ₹473 लाख करोड़ रह गया यानी निवेशकों की लगभग ₹3.50 लाख करोड़ की वेल्थ एक दिन में गायब हो गई।
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, 17000000000000 रुपए स्वाहा, 24 घंटे में हुआ बड़ा उलटफेर
गिरावट की बड़ी वजहें
- अमेरिकी बाजारों में पैनिक सेलिंग: DOW JONES एक दिन में 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया।
- NVIDIA का 8% तक बड़ा गिरना: AI सेक्टर से जुड़े डर की वजह से अमेरिकी टेक शेयर दबाव में रहे।
- कमज़ोर जॉब डेटा: निवेशकों ने जोखिम भरे एसेट्स से दूरी बनाई।
- एशियाई बाजारों की कमजोर शुरुआत: इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा।
- Gift Nifty ने भी गिरावट के संकेत दिए थे।