हार्दिक पांड्या ने काशवी से निभाया वादा, 1100 ग्राम का बैट किया गिफ्ट

Edited By Updated: 13 Apr, 2025 09:46 PM

hardik pandya fulfilled his promise to kashvi gifted her a bat

बोले-इंज्वाॅय, गो वैल, इंडिया के लिए खेलाे क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, चैम्पियंस केवल खेल नहीं खेलते, वे अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाते हैं। हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया

चंडीगढ़ : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चंडीगढ़ की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेटर काशवी गौतम से किया अपना वादा निभाया है। दिल्ली के जेटली स्टेडियम में रविवार को जब काशवी मुंबई इंडियन्स के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या से मिलने पहुंची तो पंड्या ने गुजरात जायंट्स की स्टार को एक बैट भेंट कर अपना वादा निभाया।
हार्दिक पांड्या काशवी को बैट देते हुए कहते हैं, ये तू चैक कर, खेल और अच्छा नहीं लगेगा तो वापस कर देना। इंज्वाॅय, गो वैल। इंडिया के लिए खेलाे। 
पांड्या ने चंद महीने पहले यह वादा किया था, जिसे उन्हाेंने पूरी शिद्दत से  उसे निभाया है। दरअसल 21 साल की काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हैं और इसी टूर्नामैंट के दौरान मैदान पर उनकी हार्दिक पंड्या से मुलाकात हुई थी।
उसी दौरान काशवी की टीम की साथियों ने हार्दिक को बताया था कि महिला ऑलराउंडर उनसे काफी प्रेरित हैं और अपने बल्ले पर एचपी33 भी लिखवाया है। तब पंड्या ने काशवी से वादा किया था कि वह अपने बल्ले का वजन 1100 ग्राम (काशवी के बल्ले का असली वजन) कर देंगे और उसे युवा ऑलराउंडर को उपहार में देंगे।
काश्वी गौतम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बैट गिफ्ट करने की वीडियो शेयर करते लिखा, चैम्पियंस केवल खेल नहीं खेलते, वे अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाते हैं। हार्दिक पांड्या, वादा किया, वादा निभाया।


त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में हुई हैं शामिल
आपको बता दें कि डब्ल्यू.पी.एल. में गुजरात जायंट्स के साथ एक बेहतरीन सीजन के बाद काशवी को इस साल के अंत में भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया। काशवी गौतम श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुई हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!