Edited By Pardeep,Updated: 05 Feb, 2024 09:52 PM

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने यूनिट लिंक्ड, नियमित प्रीमियम वाली व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना इंडेक्स प्लस पेश करने की सोमवार को घोषणा की। एलआईसी ने बयान में कहा कि यह योजना पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर के साथ बचत...
नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने यूनिट लिंक्ड, नियमित प्रीमियम वाली व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना इंडेक्स प्लस पेश करने की सोमवार को घोषणा की। एलआईसी ने बयान में कहा कि यह योजना पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर के साथ बचत प्रदान करती है।
इसमें कहा गया है, ‘‘चालू पॉलिसी के तहत पॉलिसी वर्षों की विशिष्ट अवधि के पूरा होने पर वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीशुदा अतिरिक्त यूनिट कोष डाला जाएगा। उसका उपयोग यूनिट खरीदने के लिए किया जाएगा।''
इसमें कहा गया है कि पांच साल की ‘लॉक-इन' अवधि के बाद किसी भी समय यूनिट को आंशिक रूप से भुनाने का विकल्प है। यह कुछ शर्तों पर निर्भर है।