Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Apr, 2023 08:07 AM

गुजरात में एक कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया है कि शुक्रवार को समाज सुधारक बी.आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती
अहमदाबाद (प.स.): गुजरात में एक कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया है कि शुक्रवार को समाज सुधारक बी.आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती के समारोह मौके दलित एवं जनजाति समुदायों के ‘सैकड़ों लोगों’ ने बौद्ध धर्म अपना लिया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्वयं सैनिक दल (एस.एस.डी.) ने इससे पहले विशाल रैली निकाली, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया एवं उनमें ज्यादातर दलित एवं आदिवासी लोग थे। यह रैली अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई। राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग गांधीनगर जिले के अडालज शहर में जुटे और फिर राज्य की राजधानी गांधीनगर में सेक्टर 11 में खुले मैदान में पहुंचे।