Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Nov, 2024 06:56 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर घर के बड़ों के साथ चर्चा करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर घर के बड़ों के साथ चर्चा करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उपलब्धियां मिलने की संभवना है। अपने रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की कोशिश से सफलता अवश्य मिलेगी।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी नीतियों को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। आलस को खुद पर हावी न होने दें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क होगा, जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। आर्थिक दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार में विवाह योग्य व्यक्ति के लिए अच्छे विवाह का रिश्ता आने से घर का माहौल खुशियों से भरा हुआ रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को इंटरव्यू में सफलता मिलने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में विपरीत परिस्थिति में विदेश में रहने वाले मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। सोच-समझ कर धन का निवेश करने से भविष्य में आपको उसका लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। निजी नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की से जलन की भावना रख नकारात्मक प्रवृति के व्यक्ति आपका अहित करने का प्रयास कर सकते हैं, सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी नज़र आएगी।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। कोई नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन उचित नहीं है। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। ऑनलाइन खरीदारी में आज आपको कोई गलत सामान मिल सकता है।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अनचाहे खर्चे आपको परेशान करेंगे। युवा वर्ग को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। अपने वाहन की सर्विसिंग कराने के लिए धन व्यय करेंगे। सरकारी काम कर रहे व्यक्तियों को अधिक सावधान होकर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से आ रहे व्यवधान का भाइयों की सलाह से निदान होगा। साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज दूर होगी। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने की सम्भावना है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in