Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 Dec, 2025 03:26 PM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से किसी परिजन के साथ चली आ रही गलतफहमी आज से धीरे धीरे समाप्त होने की ओर बढ़ेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से किसी परिजन के साथ चली आ रही गलतफहमी आज से धीरे धीरे समाप्त होने की ओर बढ़ेगी। संवाद के द्वार खुलेंगे और आपसी समझ से रिश्तों में फिर से गर्मजोशी और अपनापन लौट आएगा।
उपाय- रविवार या प्रतिदिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। मधुर और शांत बोलचाल से पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। खर्च करते समय समझदारी दिखाना आवश्यक होगा, ताकि आपकी मेहनत की कमाई सही दिशा में उपयोग हो सके।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। धन की सुरक्षा पर ध्यान दें और अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें। किसी व्यवसायिक उलझन से बाहर निकलने में घर के बड़ों की सलाह आपके बहुत काम आने वाली है। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आने की उम्मीद है।
उपाय- पीला कपड़ा/रूमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज घर परिवार में मेहमानों के आने से चहल पहल बढ़ेगी। परिजनों के साथ समय बिताना, योजनाएं बनाना और सहयोग का माहौल आपको व्यस्त रखेगा, साथ ही घर का सुख और आनंद भी बढ़ाएगा। दाम्पत्य जीवन भी सुखद रहेगा।
उपाय- खराब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। व्यवसायिक विरोधियों और छिपे शत्रुओं के प्रति सतर्क रहें और किसी भी विषय पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया देने से बचें। आज किसी को धन उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी में देरी हो सकती है।
उपाय- सुबह उठकर पौधे को पानी दें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में चल रही परेशानियों से मानसिक तनाव बढ़ेगा ऐसे समय में योग का सहारा लेना आपको शांति प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में अनावश्यक विवादों से दूरी बनाए रखना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मेहनत और एकाग्रता बढ़ाने का है, जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज बिना किसी कारण के मन में हल्की बेचैनी रहेगी, जिस से आत्मविश्वास की कमी महसूस होगी, इसका असर आपके काम करने के तरीके पर पड़ सकता है। ऐसे समय में स्वयं को केंद्रित रखने का प्रयास करें साथ ही किसी धार्मिक स्थान में जा कर मन शांत करने की कोशिश करें।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र को और मजबूत बनाएगा। नए व्यक्तियों से लाभदायक संपर्क बनेंगे, मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा और सामाजिक मंचों पर आपकी उपस्थिति सराही जाएगी। इससे सम्मान और पहचान दोनों में वृद्धि होगी।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। माता पिता का स्वास्थ्य और बच्चों का शरारती व्यवहार आपको कुछ परेशान कर सकता है। आज अपनी ऊर्जा को इधर उधर बिखेरने के बजाय किसी एक महत्वपूर्ण काम पर ध्यान केंद्रित करना अधिक लाभकारी रहेगा। जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाए रखें।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in