Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Nov, 2024 08:18 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आप अपनी बुद्धिमत्ता से कार्यक्षेत्र में चल रही सभी चुनौतियों का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आप अपनी बुद्धिमत्ता से कार्यक्षेत्र में चल रही सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। नौकरी में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के सिलसिले में घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता के साथ आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सभी कामों को समय पर पूरा करने में सफ़ल रहेंगे। आज आय के कुछ नए स्त्रोत मिलने की सम्भावना है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में अपनी रुकी परियोजनाओं को दोबारा से शुरू करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पारिवारिक कारोबार में आज कोई बड़ा आर्डर मिलने की सम्भावना है। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को पदोन्नति मिलेगी साथ ही उनकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में काम करने वाले व्यक्तियों को आज काम से सम्बन्धित कोई शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को योग्यता अनुसार उचित नौकरी मिलने की सम्भावना है। ससुराल पक्ष से आज कुछ मेहमान आपसे मिलने घर आयेंगे।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार की कोई बड़ी डील आपके आलस्य के कारण आपके हाथ से निकल सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आलस को अपने पर हावी न होने दें। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होंगे। खर्चों पर नियंत्रण रखने में सफलता मिलेगी।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्तियों को आज अपने लक्ष्यों को पाने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। महिलाएं पारिवारिक व्यवस्था में कुछ नया करने की कोशिश करेगी। युवा वर्ग को जोखिम भरे कामों में रूचि नहीं दिखानी चाहिए।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। घर के बड़े आज धार्मिक कामों में पैसा व्यय करेंगे। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। पीठ या घुटनों का दर्द आज आपको परेशान कर सकता है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बाहरी व्यक्तियों का आपके निजी कामों में हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। युवा वर्ग अपनी अस्त-व्यस्त दिनचर्या को सुधारने का प्रयास करेंगे। बाहर का तला भुना खाने से बचें अन्यथा पेट सम्बन्धी परेशानी हो सकती है।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में समान विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। आज साझेदारी में नया व्यापार शुरू न करें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का मनपसंद स्थान में स्थानांतरण होने की सम्भावना है। विद्यार्थियों को आज खेलकूद के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in