Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jul, 2025 02:01 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आप नींद से जुड़ी समस्याओं का
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आप नींद से जुड़ी समस्याओं का अनुभव कर सकते हैं। घर से जुड़ी कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है, वाणी में नियंत्रण रखें।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, जिनमें निवेश करने का विचार बनेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जरूरतमंदों की मदद करने से आपको आत्मिक शांति का अनुभव होगा और साथ में सामाजिक छवि में सुधार होगा।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में आज कोई पुराना नुकसान लाभ में बदलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में विपरीत चल रही परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके अनुकूल होने लगेंगी। युवाओं को करियर से जुड़े निर्णयों में स्पष्टता आएगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अच्छी नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा।
उपाय- चांदी की डिब्बी में शहद भरकर जेब में रखें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही आर्थिक तंगी आज पुराने स्रोतों से धन प्राप्त होने से दूर होगी। सामाजिक और पारिवारिक संबंधों में थोड़ी उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से कुछ मेहमान आप से मिलने आयेंगे।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। परिजनों के साथ रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए संयम रखने की जरूरत है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते व्यस्तता बनी रहेगी। भावनाओं में बहकर आज कोई बड़ा निवेश न करें, अन्यथा बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाना पड़ेगा क्योंकि मन बार-बार मोबाइल अथवा व्यर्थ की गतिविधियों की तरफ भागेगा। आज रुका हुआ पैसा थोड़े से प्रयास करने से वापस मिलने की उम्मीद है।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अपनी व्यावसायिक परेशानियों को दूर करने में अनुभवी व्यक्तियों से मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलने से लाभ मिलेगा। संतान पक्ष को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज मन आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में जटिल मुद्दों को अपनी समझदारी से निपटाने में सफलता मिलेगी। कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- काली चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ पुराने अधूरे कामों को पूरा करने का दबाव आप पर बना रहेगा। आज कुछ खर्च ऐसे सामने आयेंगे जिनको रोकना मुश्किल होगा। अपने से बड़ों से बातचीत करते समय सोच-समझ कर बोलें अन्यथा आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in