Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Jul, 2025 02:00 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज काम में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन मेहनत के नतीजे अच्छे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज काम में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन मेहनत के नतीजे अच्छे मिलेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अपने निर्धारित टारगेट को पाने में सफलता मिलेगी। मन में कोई उलझन है तो पिता के साथ परेशानी साझा करना बेहतर रहेगा।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर का माहौल ठीक रहेगा और रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। घर के किसी सदस्य के लिए शादी का अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है। आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप न करने दें और जितना हो सके फैसले खुद ही लें। आपके करियर में अचानक कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं परन्तु फिर भी स्थिति आपके नियंत्रण में रहेगी।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में आपको अपनी प्रोडक्ट की क्वालिटी पर फोकस रखने की जरूरत है अन्यथा आज कोई अच्छा ऑर्डर आपके हाथ से निकल सकता है। ब्लड प्रेशर जैसी कोई पुरानी बीमारी दिक्कत दे सकती है, अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। युवा कुछ समय खेलकूद अथवा अपनी पसंद की गतिविधियों में व्यस्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की जरुरत है अन्यथा कोई बड़ी गलती होने की सम्भावना है।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आलस करने से कुछ जरूरी काम अधूरे रह सकता है। नौकरी में बदलाव का विचार है तो जल्दबाजी न करें। जीवनसाथी के साथ आज खरीदारी का प्रोग्राम बनेगा आपको सलाह दी जाती है कि व्यर्थ की वस्तुओं पर धन व्यय न करें।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। साझेदारी के व्यापार में मिलकर और योजना बनाकर चलना फायदेमंद रहेगा। युवाओं को सलाह है कि व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय खराब न करें। मौसम के बदलाव से बच्चों का बचाव करने की आवश्यकता है।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था और अनुशासन की कमी को घर के बड़ों के सहयोग से ठीक करने के लिए आप कुछ जरूरी नियम बनाएंगे और उनमें आपको सफलता भी मिलेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है। कुछ समय से जिस भी योजना पर प्लानिंग चल रही थी, अब उसको क्रियान्वित करना का समय आ गया है। घर का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in