Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Oct, 2025 06:59 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र पर आपके लिए सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र पर आपके लिए सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी। जो आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि दिलवाने में मदद करेगी। आप अपनी मेहनत और लगन से अपने सभी कामों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यक्षमता देखकर आपके आस-पास के व्यक्ति आपकी तारीफ करेंगे। सहकर्मियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप कुछ निवेश सम्बन्धी योजनाएं बनाएंगे, पारिवारिक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुखद पल बिताने के अवसर मिलेंगे। आज उनके साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज शादी का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। परिवार का सहयोग मिलेगा और आपसी रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव और जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिलेगा, हालांकि आपसी बातचीत कर के स्थिति दोबारा बेहतर होने लगेगी।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज खुद को फिट और ऊर्जावान महसूस करेंगे। घर के बड़ों को पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी। काम की अधिकता के कारण शाम तक खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम को शामिल करना बेहतर निर्णय होगा।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। करियर के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज प्रमोशन से सम्बंधित कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपकी मेहनत को पहचान मिलेगी और आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, उन को नए ग्राहक मिलेंगे साथ ही आज आपको पुराने निवेशों से अच्छा लाभ मिलेगा। किसी परिजन के साथ नई साझेदारी शुरू कर सकते हैं, जिससे आपके काम का विस्तार होगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आय के नए स्रोत मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपको किसी सामाजिक संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा, इससे आपके व्यावसायिक और सामाजिक नेटवर्क में बढ़ोतरी होगी। आज करियर में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को उनकी मनपसंद जगह में ट्रांसफर मिलेगा। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी नई टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in