Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Oct, 2025 06:20 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है, जिससे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को उनकी मेहनत, योग्यता और प्रतिभा के दम पर कोई खास उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विपरीत परिस्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी, उनकी बातों पर अमल करने से आपको सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। घर के बड़ों को अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की आवश्यकता है अन्यथा युवाओं के साथ उनके मतभेद बढ़ सकते हैं।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज जल्दबाज़ी के कारण आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं इसलिए जरुरी मुद्दों पर सोच-समझ कर ही कोई कदम उठायें। स्वास्थ्य पूरी तरह आपके अनुकूल बना रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे परन्तु व्यावसायिक स्थल पर ज़्यादा समय नहीं दे पाएंगे।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आपको अपने व्यवहार में संतुलन बनाये रखने की ज़रूर है। किसी परिजन के साथ गलतफहमी या मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों से सहयोग न मिलने के कारण कुछ काम अधूरे रह जायेंगे।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में काम की गति थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु दोपहर के बाद स्थिति आपके पक्ष में आ सकती है। लंबे समय से रुका हुआ कोई काम भी आज पूरा होने की उम्मीद है, जिससे आपके मन में संतोष और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आय के कुछ पुराने स्रोत दोबारा सक्रिय होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा परन्तु खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है। आज बाहरी गतिविधियों से जुड़े कामों को टालना ही बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है, इसलिए संयम और समझदारी से काम लें।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियों पर दूसरों पर भरोसा करने के बजाय खुद नज़र रखने की जरूरत है। किसी भी उलझे काम में जीवनसाथी अथवा परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना लाभदायक रहेगा। व्यक्तिगत संबंधों में सौहार्द बना रहेगा।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी और योजना बना लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। किसी कठिन परिस्थिति में प्रभावशाली या अनुभवी व्यक्ति से आपको सही मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। समाज सेवी कार्यों के प्रति आपकी रुचि और सहयोग की भावना बढ़ेगी, जिससे आपको मानसिक संतोष और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। अपनी निजी बातों को दूसरों के साथ साझा करने से बचें, वरना इसका नुकसान आपको उठाना पड़ेगा।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in