Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Nov, 2025 06:19 PM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी भी तरह के निवेश को लेकर सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी भी तरह के निवेश को लेकर सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। बिना सोचे-समझे आज किसी पर भी भरोसा न करें। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने से आपके सम्मान और छवि पर असर पड़ सकता है।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपके आसपास के व्यक्ति आपको एक भरोसेमंद व्यक्ति के रूप में देखेंगे। परिवार में आपकी सलाह और सहभागिता की अपेक्षा की जाएगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। छोटी सी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए संतोषजनक रहेगा। धन की आवक में बढ़ोतरी होगी। जो रकम पहले अटकी हुई थी या किसी भुगतान में देरी हो रही थी, आज उस में प्रगति की सम्भावना है। घर के बड़ों का हर क्षेत्र में आपको साथ मिलेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवा अपनी आगामी परीक्षा की योजनाओं को स्पष्टता के साथ आगे बढ़ेंगे और उनका समय प्रबंधन भी बेहतर रहेगा। संतान विदेशी भाषा को कंप्यूटर की मदद से सीखने की कोशिश करेगी। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता और कार्यप्रणाली विशेष रूप से उभरकर अधिकारियों के सामने आएगी। अधिकारी आज खुल कर आपकी प्रशंसा करेंगे। सहकर्मियों का समर्थन मिलेगा, जिसके चलते कार्यस्थल का माहौल सहज और प्रेरणादायक बना रहेगा।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर में सहयोगपूर्ण माहौल रहेगा और आपसी सम्मान तथा अपनापन बढ़ेगा। युगल प्रेमियों के बीच भावनात्मक संतुलन और विश्वास का आधार मजबूत होगा। शाम को परिवार के साथ पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कुछ दिनों से चल रहे मानसिक तनाव में आज कमी आ सकती है। व्यवसाय में हालात आपके अनुकूल दिशा में बढ़ते हुए दिखाई देंगे। आप अपने विचारों में स्थिरता और अपने कार्यों में सुलझाव महसूस करेंगे।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। स्वास्थ्य में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, इसलिए बेहतर होगा की आप अपनी दिनचर्या को नियमित रखें और हल्का भोजन करें। आज से व्यायाम, योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की कोशिश आपके लिए लाभकारी रहेगी।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ी योजनाओं में जल्दबाजी न करें, आज का दिन पूरी तरह से आपके लिए अनुकूल नहीं हैं, इसलिए एक गलत निर्णय भविष्य में दबाव का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन दोनों में जिम्मेदारियों का भार महसूस करेंगे।
उपाय- शहद का सेवन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in