February 2024 Gemini Horoscope: मिथुन राशि के लिए फरवरी महीने का मासिक राशिफल

Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Jan, 2024 11:19 AM

आज बात करेंगे मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा ? चौथे भाव में चन्द्रमा और केतु का गोचर है। ये शुभ नहीं है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

February 2024 Gemini horoscope मिथुन राशि: आज बात करेंगे मिथुन राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा ? चौथे भाव में चन्द्रमा और केतु का गोचर है। ये शुभ नहीं है। बुध और शुक्र का सप्तम में गोचर शुभ नहीं है। मंगल का गोचर सप्तम भाव में शुभ नहीं है। सूर्य अष्टम भाव में हैं और ये गोचर शुभ नहीं है। राहु दसवें में है ये गोचर शुभ है। राहु ग्यारहवें भाव में हैं। बुध लग्न कुंडली में अष्टम में आ जाएं तो शुभ नहीं होते लेकिन इसका गोचर शुभ होता है। मंगल 5 फरवरी को गोचर करेंगे और उच्च के हो जाएंगे। अगला गोचर शुक्र का होगा और ये अष्टम भाव में आ जाएंगे। 13 को सूर्य अपनी जगह बदलेंगे। 

Position of Karma and Income Place in the month of februaryमहीने में कर्म और आय स्थान की स्थिति: दशम भाव में राहु बैठे हैं और ये बहुत बढ़िया फल करते हैं। गुरु की राशि में बैठे हैं तो इसका फल करेंगे। गुरु जिस भाव के कारक हैं उसमें बहुत बढ़िया फल प्रदान करते हैं। फरवरी माह में जो भी कारोबार करेंगे उसमें वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में आपके काम का बहुत बढ़िया प्रभाव बना रहेगा। मंगल की दृष्टि अपने भाव के ऊपर जा रही है। शनि इस भाव को देख रहे हैं हो सकता है आपके प्रमोशन की राह में गुरु आपकी हेल्प करेंगे। गुरु सप्तमेश और दसवें भाव के स्वामी हैं। इन दोनों भावों में बढ़िया फल करेंगे।  

Relationship status in the month of february महीने में  रिलेशन की स्थिति: सप्तमभाव के स्वामी गुरु अपने से पंचम भाव में चले गए। शादीशुदा जातकों के लिए समय बहुत बढ़िया है। कहीं कोई बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। मंगल इस भाव के स्वामी को देख रहे हैं। पार्टनर के साथ थोड़ा बहुत मन-मुटाव होने की सम्भावना है। चंद्रमा चौथे भाव के ऊपर हैं। जो लोग पहले से रिलेशन में हैं उन्हें पार्टनर के साथ बढ़िया समय बिताने का मौका मिल सकता है। मिथुन राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ ड्राइविंग पर जा सकते हैं। शुक्र यहां पर आकर शुभ गोचर में आ जाएंगे। जो लोग सिंगल हैं क्रश के सामने अपनी बात रखने के लिए ये समय बहुत बढ़िया है। शादी भी इस महीने होने की सम्भावना है। 

Health status in the month offebruary महीने में सेहत की स्थिति: हेल्थ को लेकर थोड़ी चिंता जरूर सताएगी। सूर्य अष्टम में आकर वीक हो जाते हैं तो पार्टनर के साथ जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खान-पान और पाचन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राहु की दृष्टि यहां पर है सेहत से जुड़ी थोड़ी बहुत समस्या रहेगी। इस भाव के स्वामी अष्टम में हैं और ये लम्बी बीमारी का भाव है। सूर्य का 13 दिन तक अष्टम में रहना सेहत के लिए सही नहीं है। मंगल का अष्टम में आ जाना दुर्घटना की वजह बन सकता है। 

Status of education in the month of february महीने में शिक्षा की स्थिति: गुरु पंचम को दृष्टि दे रहे हैं। स्टूडेंट्स के लिए पंचम भाव उच्च शिक्षा का भाव है। बुध शुभ गोचर में आ जाएंगे। ये एजुकेशन के कारक ग्रह हैं। मन पढ़ाई से थोड़ा सा भटकता हुआ नजर आएगा। मैडिटेशन करें और सफ़ेद कपड़े पहनें। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!