लव राशिफल- तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला है

Edited By Updated: 09 Sep, 2022 08:04 AM

love rashifal

मेष- आज वर्क प्लेस के तनाव की वजह से बेड पर रिलैक्स फील नहीं कर पाएंगे। पर्सनल और

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज वर्क प्लेस के तनाव की वजह से बेड पर रिलैक्स फील नहीं कर पाएंगे। पर्सनल और प्रो़फेशनल लाइफ में तालमेल बिठाने का प्रयास करें।

वृष- आज शेड्यूल बहुत बिज़ी रहेगा, फिर भी प्यार के उन ख़ास पलों को एंजॉय करने का पूरा समय मिलेगा। पार्टनर के साथ अपने दिल की बहुत सारी बातें शेयर करेंगे।

मिथुन- आज साथी से काम की वजह से दूरियां रहेंगी। फिर भी पार्टनर के करीब रहना चाहते हैं तो फोन पर बात अवश्य करें। आपस में बात ही नहीं करेंगे, तो दोनों के बीच की दूरियां बढ़ेंगी। 

कर्क- अपने गुस्सेल स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लेकर आएं अन्यथा पार्टनर से दूरियां बढ़ना स्वभाविक है। लव लाइफ में एक्सपेरिमेंट न करें, साथी की भावनाओं का भी ध्यान रखें।

सिंह- आपकी नीरस हो रही लव लाइफ में गरमाहट लाने की अवश्यकता है। करियर और ज़्यादा पैसों की चाहत में अपना रिश्ता न खराब करें। वक्त रहते समझ से काम लें।

कन्या- आज लव लाइफ में वक्त की कमी बनी रहेगी। थकान की वजह से किसी भी चीज़ में दिलचस्पी नहीं होगी। पार्टनर को वक्त न दे पाने के कारण वे उपेक्षित महसूस करेंगे।

तुला- आज पार्टनर से खास अटेंशन मिलेगी, जो आपको स्पेशल फील करवाएगी। रिश्तों की गरमाहट बरक़रार रखने के लिए आपको भी अपनी अहं भावना का त्याग करनी की अवश्यकता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक- आज साथी बहुत अच्छे मूड में होंगे और अकेले में आपके साथ वक्त बिताना चाहेंगे। लव लाइफ को एंजॉय करने का ये खूबसूरत मौका हाथ से जाने न दें।

धनु- वर्क प्लेस पर इतना भी मशगूल न हो जाएं कि पर्सनल और खासकर लव लाइफ के लिए वक्त न निकाल पाएं। लंबे वर्किंग आवर से पैसा तो कमा लेंगे लेकिन रिश्तों को खो देंगे।

मकर- अपने रिश्ते में ईमानदारी बनाए रखें। आपका इधर-उधर टाइम पास के लिए भटकना सही नहीं है। एक्स्ट्रा अफेयर आपकी लाइफ में तूफान ला सकते हैं।

कुंभ- हेल्दी रोमांटिक लाइफ़ का आनंद लेने के लिए आज साथी को अपने प्यार भरे मीठे शब्दों के मोहपाश से बांधे। उनकी भावनाओं का सम्मान करें, तभी बात बनेगी।

मीन- आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते लव लाइफ प्रभावित हो रही है। जिसका नकारात्मक असर आपके अंतरंग पलों पर भी हावी हो रहा है और पार्टनर से अनदेखी दूरी बना रहा है। 

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!