Muni Shri Tarun Sagar: थककर बैठ जाने से इंसान की किस्मत भी बैठ जाती है

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2023 11:02 AM

muni shri tarun sagar

पानी के बिना नदी बेकार है। अतिथि के बिना आंगन बेकार है, स्नेह न हो तो सगे-संबंधी बेकार हैं। पैसा न हो तो जेब बेकार है और जीवन में सद्गुरु न हो तो

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सद्गुरु शिल्पी हैं 
पानी के बिना नदी बेकार है। अतिथि के बिना आंगन बेकार है, स्नेह न हो तो सगे-संबंधी बेकार हैं। पैसा न हो तो जेब बेकार है और जीवन में सद्गुरु न हो तो जीवन बेकार है। जीवन में एक गुरु जरूरी है, गुरु नहीं तो जीवन शुरू नहीं। 

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

सड़क पर चलते हैं तो पड़े पत्थर को हर कोई पैर से ठोकर मारता है। मगर वही पत्थर शिल्पी के हाथ में आ जाता है तो मूर्ति बन जाता है। सद्गुरु शिल्पी हैं, वही नर को नारायण बनाते हैं।

निठल्ला जल्दी बूढ़ा होता
खाली मत बैठिए। अपने मन और तन को किसी नेक कार्य में लगा कर रखिए। निठल्ला बैठा आदमी जल्दी बूढ़ा होता है। 
जब आदमी थक कर बैठ जाता है तो बीमारी उस पर बैठ जाती है और फिर वह आदमी किसी काम का नहीं रहता। 
थककर बैठ जाने से तो इंसान की किस्मत भी बैठ जाती है। 

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

सेवानिवृत्ति होने के बाद भी सेवा कार्य में लगे रहिए। बीते कल को याद कर पछताते न रहिए और न ही भविष्य की आशंका की छाया भूत से डरिए, बल्कि सुबह जब सोकर उठो तो हिम्मत से उठिए और सोचिए ‘आज’ ही ‘सत्य’ है।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!