Muni Shri Tarun Sagar: किसी के गुजर जाने से किसी का गुजारा नहीं रुकता

Edited By Updated: 05 Apr, 2025 12:44 PM

muni shri tarun sagar

दो पुण्य जरूर करें लक्ष्मी पुण्याई से मिलती है। मेहनत से मिलती हो तो मजदूरों के पास क्यों नहीं? बुद्धि से मिलती हो तो पंडितों के पास क्यों नहीं ? जिंदगी में अच्छी संतान, सम्पत्ति और

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

दो पुण्य जरूर करें
लक्ष्मी पुण्याई से मिलती है। मेहनत से मिलती हो तो मजदूरों के पास क्यों नहीं? बुद्धि से मिलती हो तो पंडितों के पास क्यों नहीं ? जिंदगी में अच्छी संतान, सम्पत्ति और सफलता पुण्य से मिलती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका इहलोक और परलोक सुखमय रहे तो पूरे दिन में कम से कम दो पुण्य जरूर करिए क्योंकि जिंदगी में सुख, सम्पत्ति और सफलता पुण्याई से मिलती है।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
सबसे बड़ा शिक्षालय
बुजुर्गों की संगति करो क्योंकि बुजुर्गों के चेहरे की एक-एक झुर्री पर हजार-हजार अनुभव लिखे होते हैं। उनके कांपते हुए हाथ, हिलती हुई गर्दन, लड़खड़ाते हुए कदम और मुरझाया हुआ चेहरा संदेश देता है कि जो भी शुभ करना है वह आज, अभी और इसी वक्त कर लो, कल कुछ नहीं कर पाओगे।

Muni Shri Tarun Sagar

सवाल के जवाब
बूढ़ा इंसान इस पृथ्वी का सबसे बड़ा शिक्षालय है क्योंकि उसे देख कर उगते सूरज की डूबती कहानी का बोध होता है।

एक मूर्ख ने दूसरे मूर्ख से कहा : अगर तुम यह बता दो कि मेरी झोली में क्या है ? तो सारे अंडे तुम्हारे और अगर यह बता दो कि गिनती में कितने हैं ? तो आठ के आठ अंडे तुम्हारे और अगर तुमने यह बता दिया कि अंडे किस जानवर के हैं? तो मुर्गी भी तुम्हारी।

दूसरे मूर्ख ने कहा : यार कुछ संकेत तो कर। बड़ा जटिल सवाल है। हमारी जिंदगी के हर सवाल के जवाब भी हमारी जिंदगी में छिपे हैं। फिर भी हम समझ कहां पाते हैं।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
तुम्हीं वह छिपकली हो
मैंने देखा कमरे की छत पर एक छिपकली उल्टी लटकी थी। पूछा, ‘‘क्या बात है, छत से उल्टी क्यों लटकी हो? नीचे क्यों नहीं आती?’’

छिपकली ने कहा, ‘‘मुनिश्री, इस छत को मैंने संभाल रखा है। अगर मैं यहां से हट गई तो यह छत नीचे गिर जाएगी।’’

वह छिपकली और कोई नहीं, तुम्हीं हो। तुम भी तो इसी भ्रम में जी रहे हो कि इस घर-गृहस्थी को मैंने संभाल रखा है अगर मैं न रहा तो सब गड्डमड्ड हो जाएगा। याद रखें किसी के गुजर जाने से किसी का गुजारा नहीं रुकता।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar



 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!