गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर- इस नवरात्रि अपनी इच्छाओं को साकार करें

Edited By Updated: 01 Apr, 2025 05:01 PM

navratri

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: नवरात्रि के नौ दिन उत्सव मनाने और सृष्टि को संचालित करने वाली तीन मूलभूत शक्तियों (गुणों) से परे जाने का एक अद्भुत अवसर हैं। नवरात्रि के पहले तीन दिन तमोगुण से संबंधित होते हैं, जो जड़ता, भारीपन और अंधकार का प्रतीक है।...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: नवरात्रि के नौ दिन उत्सव मनाने और सृष्टि को संचालित करने वाली तीन मूलभूत शक्तियों (गुणों) से परे जाने का एक अद्भुत अवसर हैं। नवरात्रि के पहले तीन दिन तमोगुण से संबंधित होते हैं, जो जड़ता, भारीपन और अंधकार का प्रतीक है। अगले तीन दिन रजोगुण से जुड़े होते हैं, जो गतिविधि और चंचलता का प्रतीक है। अंतिम तीन दिन सतोगुण से संबंधित होते हैं, जो पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक हैं।

PunjabKesari Chaitra Navratri

हालांकि ये तीनों गुण हमारे जीवन को नियंत्रित करते हैं, फिर भी हम उन्हें पहचानने और उन पर विचार करने के लिए समय नहीं निकालते हैं। ये तीनों गुण सृष्टि में शक्ति (दिव्य माता) के ही विभिन्न रूप माने गए हैं। जब हम नवरात्रि के दौरान मां शक्ति की पूजा करते हैं, तो हम इन तीनों गुणों को संतुलित कर वातावरण में सतोगुण को बढ़ाते हैं। हमारी चेतना तमोगुण और रजोगुण से आगे बढ़ते हुए अंतिम तीन दिनों में सतोगुण में खिल उठती है।

अपने लक्ष्य को साकार करने का सबसे सरल उपाय है- स्पष्ट संकल्प लें, उसे ब्रह्मांड में समर्पित करें और फिर बिना किसी लगाव के उसकी दिशा में काम करते रहना। नवरात्रि का यह समय विशेष रूप से हमारे संकल्पों (संकल्प शक्ति) को साकार करने के लिए अत्यंत प्रभावशाली होता है।

PunjabKesari Chaitra Navratri
हमारा संकल्प अत्यंत शक्तिशाली होता है, यही हमारे प्रत्येक कार्य को संचालित करता है। हाथ हिलाने से पहले मन में संकल्प उत्पन्न होता है। यदि मन कमजोर हो तो संकल्प भी कमजोर होता है। जब हम ज्ञान और ध्यान में समय व्यतीत करते हैं, तो हमारे संकल्प दृढ़ होते हैं और शीघ्र ही साकार हो जाते हैं।

जब हम इन नौ दिनों में उपवास, प्रार्थना, मौन और ध्यान के माध्यम से एक आध्यात्मिक यात्रा पर निकलते हैं तो हम अपने वास्तविक स्वरूप में वापस आ जाते हैं। जो प्रेम, आनंद और शांति है। जब जीवन में सतोगुण प्रबल होता है, तो सफलता सुनिश्चित होती है। जब हमारा सतोगुण उच्च होता है, तब हमारे संकल्प स्वतः सिद्ध होते हैं और हम अपने लक्ष्यों को सहजता से प्राप्त कर लेते हैं।

कुछ लोग जब ध्यान करने बैठते हैं तो अपने आस-पास की हर गलत चीज के बारे में सोचते रहते हैं जिसे ठीक करने की जरूरत है। यहां कर्तापन की भावना अत्यधिक प्रबल होती है परंतु जब हम भीतर जाते हैं, तो हमें पूर्ण स्वीकृति रखनी चाहिए—"सब कुछ ठीक है, जैसा है वैसा ही अच्छा है।"

PunjabKesari Chaitra Navratri
कई बार एक इच्छा, एक जुनून बन जाती है, जो हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा बन जाती है। इसलिए, हमारी इच्छाओं में उतावलापन नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें यह विश्वास रखना चाहिए कि जो कुछ भी हमारे लिए शुभ है, वह स्वाभाविक रूप से हमें मिलेगा। यदि किसी परिस्थिति में अल्पकालिक लाभ न भी दिखे, तो दीर्घकाल में हमारे लिए सर्वोत्तम ही घटित होगा।

इन देवी मां नौ दिनों के लिए छोटी-मोटी चिंताओं, इच्छाओं और समस्याओं को एक ओर रख दें और भीतर की ओर यात्रा करें। देवी मां से प्रार्थना करें—"मैं आपका हूं, आपके द्वारा मेरे लिए निर्धारित सर्वोत्तम मार्ग ही मेरे जीवन में साकार हो।"

इस अटूट विश्वास के साथ जब आप अपनी आध्यात्मिक साधना को आगे बढ़ाएंगे, तो आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। जो कुछ भी आपके लिए आवश्यक है, वह स्वाभाविक रूप से आपको प्राप्त होगा।

PunjabKesari Chaitra Navratri

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!