Premanand Maharaj Pravachan: क्यों मिला हमें यह जीवन? प्रेमानंद महाराज से जानें इसका रहस्य

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 10:30 AM

premanand maharaj pravachan

परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों में बार-बार इस प्रश्न का उत्तर देते हैं कि हमें यह दुर्लभ मनुष्य जीवन क्यों मिला है।

Premanand Maharaj Pravachan: परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों में बार-बार इस प्रश्न का उत्तर देते हैं कि हमें यह दुर्लभ मनुष्य जीवन क्यों मिला है। उनके अनुसार, यह जीवन केवल खाना-पीना, कमाना और परिवार पालने जैसे भौतिक कार्यों के लिए नहीं है, बल्कि इसका एक गहन आध्यात्मिक उद्देश्य है, जिसे समझना ही जीवन की सबसे बड़ी सफलता है। महाराज जी ने मनुष्य जीवन मिलने के पीछे के गूढ़ रहस्य और इसके वास्तविक उद्देश्य को ही सरल शब्दों में समझाया है। 

PunjabKesari Premanand Maharaj Pravachan

भगवत-प्राप्ति ही एकमात्र लक्ष्य
महाराज जी दृढ़ता से कहते हैं कि मनुष्य जीवन का एकमात्र और परम लक्ष्य भगवत-प्राप्ति या ईश्वर को जानना है। चौरासी लाख योनियों में से केवल मनुष्य योनि ही ऐसी है, जिसमें विवेक, बुद्धि और ज्ञान की शक्ति प्राप्त है। यह शक्तियां हमें भौतिक सुखों की लगाव से ऊपर उठकर परम सत्य को जानने का अवसर देती हैं।

PunjabKesari Premanand Maharaj Pravachan

प्रेम और सेवा का महत्व
प्रेमानंद महाराज जी भक्ति मार्ग पर ज़ोर देते हैं। उनके अनुसार, भगवान तक पहुंचने का सबसे सरल मार्ग निस्वार्थ प्रेम और सेवा है। जीवन का उद्देश्य अपने मन को सांसारिक चीज़ों से हटाकर केवल और केवल भगवान के चरणों में लगाना है। सभी जीवों को भगवान का अंश मानकर उनकी सेवा करना और सभी के प्रति दयाभाव रखना भी इस जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

PunjabKesari Premanand Maharaj Pravachan

क्षणिक सुखों से दूरी
महाराज जी बताते हैं कि हम भूलवश संसार की क्षणभंगुर चीज़ों में सुख खोजते रहते हैं। धन, पद और भौतिक रिश्ते एक दिन छूट जाते हैं। मनुष्य जीवन हमें यह जानने का मौका देता है कि स्थायी आनंद केवल ईश्वर के साथ जुड़ने में है। जब तक हम इस मोह को नहीं तोड़ेंगे, तब तक जीवन का वास्तविक उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

संयम और नियम का पालन
जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए, महाराज जी संयम, सदाचार और गुरु-सेवा पर बल देते हैं। एक नियमित दिनचर्या जिसमें भगवान का नाम-जप, कथा-श्रवण और सेवा शामिल हो, वही हमें सही मार्ग पर ले जाती है और जीवन के उद्देश्य को सफल बनाती है।

PunjabKesari Premanand Maharaj Pravachan

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!