दैनिक राशिफल- आज इन राशियों के समस्त पापों का होगा नाश

Edited By Updated: 17 Jun, 2020 10:07 AM

rashifal in hindi

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी मगर शीत

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी मगर शीत वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करें क्योंकि गले में खराबी जागने का डर रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
खर्चों की अधिकता के कारण किसी समय अर्थतंगी महसूस होगी, इसलिए खर्चों को हाथ रोक कर करना सही रहेगा, सफर भी परेशानी वाला।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा आमदन वाला, मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
राजकीय कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, अफसरों के रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ खींचातानी महसूस हो सकती है।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे, शत्रुओं की उछलकूद आपका कुछ बिगाड़ न सकेगी, सफर ठीक रहेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, शीत तथा बाई वाली वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, मगर जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे, समय भी संतोषजनक रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट-सुपोर्टिव तथा कंसीडरेट रहेंगे, कामकाजी सफर भी ठीक-ठाक रहेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
कमजोर सितारा तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रख सकेंगे, कोई नया यत्न भी हाथ में न लेना चाहिए।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
संतान का रुख सहयोगी, सुपोर्टिव रहेगा, स्कीमें-प्रोग्राम भी मैच्योर होंगे, जनरल तौर पर आप दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी, बड़े लोग आपके प्रति नर्म-हमदर्दाना रुख रखेंगे मगर स्वभाव में क्रोध का असर।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, आप हर काम को आसानी के साथ उसकी मंजिल तक पहुंचा सकेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई पेचीदगी हट सकती है। जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!