Sun transit: सूर्य बनाएंगे राजयोग, इन राशियों की बदल देंगे जिंदगी !

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jun, 2025 06:00 AM

Sun transit: सूर्य परम बलशाली हो रहे हैं और एक साथ दो बड़े राजयोग बनायेंगे। 15 जून से सूर्य अपने मित्र बुध की मिथुन राशि में एक महीने के लिए गोचर करेंगे और मिथुन राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति और बुध ग्रह मौजूद हैं। इससे ज्योतिष में बेहद शुभ...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sun transit: सूर्य परम बलशाली हो रहे हैं और एक साथ दो बड़े राजयोग बनायेंगे। 15 जून से सूर्य अपने मित्र बुध की मिथुन राशि में एक महीने के लिए गोचर करेंगे और मिथुन राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति और बुध ग्रह मौजूद हैं। इससे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाने वाला त्रिग्रही योग बनेगा और साथ ही बुद्ध आदित्य राजयोग और गुरु आदित्य राजयोग भी बनेंगे। सूर्य जब देवगुरु बृहस्पति के साथ बैठते हैं तो ज्योतिष में बहुत पावरफुल माना जाने वाला गुरु आदित्य राजयोग बनता है। जो हमें शोहरत भी देता है और समृद्धि भी देता है। इसी तरह सूर्य जब अपने मित्र बुध के साथ बैठते हैं तो ज्योतिष में एक और शुभ माना जाने वाला बुध आदित्य राजयोग बनता है। ये राजयोग जीवन में डटकर कामयाबी देता है और भाग्य के बंद दरवाजे खोल देता है। इस तरह सूर्य बुध और गुरु की युति तथा शक्तिशाली राजयोग कई राशियों का नसीब बदलने वाले हैं। आप यूं भी कह सकते हैं कि इन राशियों के लोग मिट्टी छूकर सोना बनाएंगे।

PunjabKesari Sun transit

सूर्य वैसे भी ग्रहों के राजा हैं और एनर्जी का पावर हाउस है लेकिन जब सूर्य अपने मित्र ग्रहण के साथ शक्तिशाली राजयोग बनाते हैं तो उनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है। सूर्य का यह राशि परिवर्तन ज्योतिष की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि उनके राशि परिवर्तन के साथ ही सभी 12 राशियों प्रभावित होती हैं।

सूर्य जब पावरफुल होते हैं, तो उनकी ऊर्जा अपने चरम पर होती है। यह आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और नई शुरुआत का संकेत देता है। साथ ही सूर्य का यह गोचर धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है।

सूर्य को ऊर्जा, कॉन्फिडेंस, लीडरशिप और आत्म सम्मान का प्रतीक माना जाता है। सूर्य हमारे भीतर एक नई एनर्जी, एक नई जागरूकता का संचार करते हैं। बहुत से आईएएस ऑफिसर्स और सीनियर पॉलिटिशियन की कुंडलीयों में देखा जाता है कि ऐसे लोगों की कुंडली में सूर्य बहुत ही डायनेमिक पोजीशन पर होते हैं, बहुत पावरफुल होते हैं और वह उस व्यक्ति का प्रभाव बढ़ा देते हैं यानि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन हो या राजनीति, ऐसे व्यक्ति का डंका बजने लगता है। सूर्य जब एक साथ तीन राजयोग बनाते हैं तो अपना पूरा जलवा दिखाते हैं। अब 15 जून से यही जलवा एक महीने के लिए देखने को मिलने वाला है। सूर्य कई राशियों की किस्मत का सितारा बुलंद करने वाले हैं। यह पोस्ट इसी विषय पर है।

PunjabKesari Sun transit

सूर्य का राशि परिवर्तन जिन राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है और जिन राशियों की किस्मत बदलने वाला है, उनका जिक्र इस पोस्ट में है-

पहली भाग्यशाली राशि मेष राशि है, जो मंगल की राशि है और सूर्य की उच्च राशि है। सूर्य का गोचर मेष राशि वालों को बहुत पॉजिटिविटी देगा। बहुत एनर्जी देगा। बहुत ही प्रेरणा देगा और मेष राशि के लोग अपने अंदर छिपी हुई टैलेंट को बाहर लेकर आएंगे।बोल्ड डिसीजन लेंगे। चैलेंज स्वीकार करेंगे। लाइफ में रिस्क भी लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। आपके कई अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। पूरी तरह से डंका बजेगा। नौकरी और कारोबार में आपको अपने आप को साबित करने के कई मौके मिलेंगे।

दूसरी भाग्यशाली राशि मिथुन राशि है। जिसमें अब सूर्य का गोचर होगा और त्रिग्रही राजयोग के साथ-साथ बुध आदित्य राजयोग और गुरु आदित्य राजयोग बनेंगे। इन राजयोग के चलते मिथुन राशि वालों का प्रभाव बढ़ेगा। उनके व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता आएगी। अटके हुए काम तेजी से बनने लगेंगे। विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आपकी अंदर छिपी हुई टैलेंट दुनिया के सामने खुलकर आएगी। आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ेगी। विरोधी चारों खाने चित होते चले जाएंगे।

तीसरी भाग्यशाली राशि सिंह राशि है, जो सूर्य की अपनी राशि है। सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है और सिंह राशि वालों के जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और बंपर लाभ के मौके आएंगे। सूर्य आपको ऊर्जा, उत्साह और बहुत ही पॉजिटिविटी देंगे। आपको कई क्षेत्रों में लीड करने का यानी नेतृत्व करने का मौका देंगे। प्रमोशन के योग बनेंगे। आपका यश और मान यानी सोशल स्टेटस बढ़ेगा। आप के निर्णय को सराहा जाएगा। विरोधी आप के आगे टिक नहीं पाएंगे। कोर्ट-कचहरी में भी आपको सफलता मिलेगी और पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा।

PunjabKesari Sun transit

चौथी भाग्यशाली राशि तुला राशि है। सूर्य के गोचर से तुला राशि वाले लोग जो अभी तक उधेड़बुन में थे और कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रहे थे। वह अब महत्वपूर्ण निर्णय जिंदगी में लेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। नए प्रोजेक्ट में आपको सफलता मिलेगी। कोई बड़ी डील भी आप फाइनल कर सकते हैं। इनकम के साधन बढ़ते जाएंगे और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। तुला राशि के जो स्टूडेंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए कामयाबी इंतजार कर रही है। लव लाइफ भी आपकी बेहतर होती जाएगी।

पांचवी भाग्यशाली राशि धनु राशि है। सूर्य का गोचर धनु राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खोल देगा। सूर्य आपके कई बिगड़े हुए काम संवारते चले जाएंगे और समाज में आपका डंका बजेगा। प्रमोशन का योग बनेगा। नई प्रॉपर्टी बनाने में आप कामयाब रहेंगे। अगर आप पॉलिटिक्स में हैं तो कोई अच्छी पोस्ट आपको मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में भी आपको जबरदस्त सफलता मिलने वाली है।

छठी भाग्यशाली राशि मीन राशि है। सूर्य का यह गोचर मीन राशि के लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव लेकर आएगा। आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। लोग आपके विचारों के आगे नतमस्तक होंगे। जो योजनाएं आपने बना रखी थी और अभी तक वह पाइप लाइन में थी, वह अब पूरी होने लगेगी यानी इंप्लीमेंट स्टेज पर आ जाएंगी यानी क्रियान्वित होने लगेंगी। आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैटर होती जाएगी। विदेश से कोई अच्छी खबर मिलेगी और इन्वेस्टमेंट का भी आपको पूरा लाभ मिलेगा।

PunjabKesari Sun transit

यह तो भाग्यशाली राशियां थी, जिनके बारे में आपको बताया। अन्य राशियों की बात करें तो
वृषभ राशि
वालों के खर्चों में वृद्धि होगी, सेहत का ध्यान रखें।

कर्क राशि वालों को नए अवसर मिलेंगे, सामाजिक जीवन सक्रिय रहेगा।

कन्या राशि वाले सेहत का विशेष ध्यान रखें, कार्यक्षेत्र में मेहनत बढ़ेगी।

मकर राशि के प्रेम जीवन में सकारात्मकता, संतान से सुख मिलेगा।

कुंभ राशि को छोटी यात्राओं से लाभ, नए संपर्क बनेंगे।

गुरमीत बेदी
9418033344

PunjabKesari Sun transit

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!