Vinayak Chaturthi: 19 साल बाद तीन देवताओं को खुश करने का अनोखा मौका, करना न भूलें ये उपाय

Edited By Updated: 21 Jul, 2023 06:55 AM

vinayak chaturthi

हिन्दू पंचांग के मुताबिक आज 21 जुलाई को अधिक मास की विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस बार की चतुर्थी बहुत ही खास होने वाली है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayak Chaturthi: हिन्दू पंचांग के मुताबिक आज 21 जुलाई को अधिक मास की विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस बार की चतुर्थी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि 19 साल बाद सावन में अधिमास की चतुर्थी मनाने का मौका मिला है। चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं, सावन का महीना महादेव को समर्पित है और अधिकमास का समय श्री हरि को इसलिए अगर आज सच्चे मन से पूजा कर ली जाए तो तीनों देवताओं का एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। इसी के साथ आज के इस शुभ दिन पर कुछ अचूक उपाय करने से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं, कौन से उपाय करने से हर परेशानी को दूर किया जा सकता है-

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Do this remedy related to turmeric today आज करें हल्दी से जुड़ा ये उपाय
आज के दिन पूजा के समय श्री गणेश जी को हल्दी की 5 गांठ अर्पित करें।

इसके अलावा 108 दूर्वा लेकर इनमें गीली हल्दी लगाएं और इस मंत्र का जाप करें: श्री गजवकत्रम नमो नम:

इस उपाय को करने से जॉब या कारोबार में चल रही परेशानी से निजात मिलता है और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

To improve the economic condition आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए
घर की आर्थिक दशा सही करने के लिए गणेश जी की पूजा करते समय इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

Mantra मंत्र: ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा

For wish fulfillment मनोकामना पूर्ति के लिए
अपनी गुहार जल्द से जल्द बप्पा तक पहुंचाने के लिए आज गणेश जी को 21 गुड़ की गोलियों के साथ दूर्वा अर्पित करें। ऐसा करने से बप्पा जल्द ही सभी इच्छाओं को पूर्ण कर देते हैं।

To get out of trouble कष्टों से छुटकारा पाने के लिए
अगर जीवन में बहुत ज्यादा कष्टों का सामना करना पड़ रहा है तो आज के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करते समय इस मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Mantra मंत्र: सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्

Adhik Maas Vinayak Chaturthi 2023 Muhurat अधिकमास विनायक चतुर्थी 2023 मुहूर्त
गणेश जी पूजा मुहूर्त - सुबह 11.5 से दोपहर 1.5 बजे तक

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!