Commando Series Review: देश भक्ति और एक्शन का परफेक्ट मिश्रण है सीरीज़

Edited By Updated: 11 Aug, 2023 04:20 PM

commando series review

‘कमांडो’ के अंदर आपको ‘विराट’ नाम के एक कमांडो की सीरीज़ देखने को मिलती है , इसमें दिखाया गया है पाकिस्तान एक ऐसा बम तैयार करता है जिससे वो पुरे इंडिया को तबाह करना चाहता है।

Rating : 4

Cast - Prem Parrijaa (प्रेम परीजा),  Adah Sharma (अदा शर्मा) ,  Amit Sial (अमित सियाल)

Director :  Vipul Shah (विपुल शाह)

मुंबई। 2013 में विद्युत् जम्वाल की फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘कमांडो’ जिसे आज भी उसके एक्शन सीन्स के लिए जाना जाता है।  जिसके बाद उसके कई सीक्वेल बने लेकिन अब आई है इसकी सीरीज़ जो डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो चुकी है। जिसके चार एपिसोड है जिनकी लेंथ 35 - 40 मिंट है।  इसमें अदा शर्मा और प्रेम परीजा नजर आएंगे। प्रेम परीजा इस वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू कर रहें हैं इनके इलावा सीरीज़ में अलावा तिग्मांशु धूलिया, अमित सियाल, श्रेया सिंह चौधरी, इश्तियाक खान और मुकेश छाबड़ा भी हैं और इसका निर्देशक विपुल शाह ने किया है।

कहानी -

‘कमांडो’ के अंदर आपको ‘विराट’ नाम के एक कमांडो की सीरीज़ देखने को मिलती है , इसमें दिखाया गया है पाकिस्तान एक ऐसा बम तैयार करता है जिससे वो पुरे इंडिया को तबाह करना चाहता है। ऐसे में एक इंडियन स्पाई ‘क्षितिज’ उनको इन सब बातों का पता चल जाता है क्योंकि वो पाकिस्तानी लैब में ही काम करते हैं फिर जैसे ही ये बात पाकिस्तान वालों को पता चलती है वो उनको पकड़ लेते हैं जिसके बात विराट कैसे अपने दोस्त को बचाएगा ये जानने के लिए आपको देखनी होगी ये सीरीज़।

एक्टिंग -

सीरीज़ के सभी किरदारों की अदाकारी शानदार हैं। लीड से लेकर सपोर्टिंग किरदारों तक हर किसी की अदाकारी बाकमाल थी। प्रेम प्रीजा इसमें लीड किरदार में हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक्शन बल्कि इमोशनल सीन भी बहुत अच्छे से किए हैं, बाकी अमित सियाल भी नेगेटिव किरदार में काफी अच्छे लग रहें हैं।  बात करें अदा शर्मा की तो अदा शर्मा ने ‘केरला स्टोरी’ की तरह यहां भी दर्शकों का दिल जीता है। 

रिव्यू –

इस सीरीज़ की कहानी को बहुत ही शानदार तरिके से दिखाया गया है। एक्शन भी इसमें बहुत अच्छा है और एक्शन ही इस सीरीज़ ही बैकबोन है। इस सीरीज़ के चारो ही एपिसोड बहुत शानदार है सीन ही नहीं जीएफएक्स भी कमाल के हैं। सीरीज़ में म्यूजिक भी बहुत ही अच्छा है। विपुल शाह का डायरेक्शन भी बहुत अच्छा है। चार एपिसोड्स में कहानी को बहुत अच्छे से दिखाया गया है लेकिन अगले सीज़न का भी दर्शक इंतज़ार करेंगे। ख़ास बात ये कि इसे आप आपकी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!