Heer Express Review : कॉमेडी, इमोशन और ट्विस्ट का सफर है 'हीर एक्सप्रेस' , यहां पढ़ें रिव्यू

Updated: 15 Sep, 2025 12:54 PM

heer express review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है फिल्म हीर एक्सप्रेस

फिल्म:  हीर एक्सप्रेस (Heer Express) 
स्टारकास्ट: दिविता जुनेजा (Divita Juneja), प्रीत कमानी(Prit Kamani), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)
निर्देशक:  उमेश शुक्लाश (Umesh Shukla)
रेटिंग: 3*

हाल ही में रिलीज़ हुई हीर एक्सप्रेस दर्शकों को कॉमेडी का तड़का परोस रही है। 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्में बनाने वाले उमेश शुक्ला ने इस बार भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में एक दिलचस्प कहानी पेश की है। फिल्म में दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर का अभिनय कहानी में जान डाल देता है। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है।  

कहानी 
हीर एक्सप्रेस की कहानी है हीर वालिया (दिविता जुनेजा) की, जिसका सपना है अपनी कुकिंग स्किल्स से पूरी दुनिया में नाम कमाना। इसी सपने को पूरा करने के लिए वह पंजाब से लंदन पहुंचती है, जहां उसकी जिंदगी में आता है प्रीत कमानी। लंदन में हीर को एक इंडियन रेस्टोरेंट संभालने का मौका मिलता है, लेकिन जिसका वो रेस्टोरेंट है वो और उनके पति (आशुतोष राणा) की वजह से उसकी राहें आसान नहीं होतीं। अब हीर इन मुश्किलों से कैसे बाहर निकलेगी, यही है फिल्म का असली मज़ा।

एक्टिंग 
अभिनय की बात करें तो हीर एक्सप्रेस में हर कलाकार ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से जिया है। दिविता जुनेजा ने लीड रोल में अपनी छाप छोड़ी है, जबकि आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर ने भी एक-एक सीन में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। दिविता और प्रीत कमानी की फ्रेश ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

निर्देशक
'हीर एक्सप्रेस' के निर्देशक उमेश शुक्ला ने कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें बॉलीवुड के नामी स्टार दिखाई दिए हैं। इस बार निर्देशक ने बड़े सितारों की बजाय युवा कलाकारों पर भरोसा दिखाया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा है लेकिन क्लाईमैक्स उतना दमदार नहीं लग रहा है। फिल्म की अच्छी बात यह है कि एक फैमिली एनंटरटेनर है जिसे पूरे परिवार के साथ इंजाय किया जा सकता है।

रिव्यू 
हीर एक्सप्रेस पूरी तरह पारिवारिक मनोरंजन पर आधारित फिल्म है, जिसमें पंजाबी फ्लेवर का तड़का इसे और मज़ेदार बना देता है। 2 घंटे 22 मिनट की यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए एक अच्छा विकल्प है। बेहतरीन गाने, दमदार स्क्रीनप्ले और मजेदार डायलॉग्स दर्शकों को बांधे रखते हैं। खासकर कॉमेडी सीन और पंचलाइन फिल्म को हल्का-फुल्का एंटरटेनिंग बनाते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!