भारत से पहले चीन में छाया ‘लव इन वियतनाम’, 10,000 स्क्रीन पर होगी रिलीज

Updated: 09 Sep, 2025 04:52 PM

love in vietnam is popular in china

बहुप्रतीक्षित फिल्म लव इन वियतनाम ने भारत में रिलीज़ से पहले ही चीन में इतिहास रच दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित फिल्म लव इन वियतनाम ने भारत में रिलीज़ से पहले ही चीन में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने चीन में 10,000 स्क्रीन सुरक्षित कर ली हैं, जो किसी भी इंडो-वियतनामी प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों में इसकी कहानी, संगीत और खूबसूरत विज़ुअल्स को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है।

निर्देशक राहत शाह काज़मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दिल छू लेने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ प्रेज़ेंट कर रहा है और इसका निर्माण कैप्टन राहुल बाली, ब्लू लोटस पिक्चर्स, इनोवेशंस इंडिया, राहत काज़मी फिल्म स्टूडियोज़, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारिक ख़ान प्रोडक्शन्स, मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट, ग्लोबल इंपेक्स, समटेन हिल्स और दालत ने मिलकर किया है।

फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई और इंस्टाग्राम पर बधाई दी। उन्होंने लिखा – “Congratulations to my friends @rahulsbali @rahatkazmifilms for achieving this milestone and creating history with their film #loveinvietnam. Releasing 12th September in Cinemas!!!” फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!