‘मेट्रो…इन दिनों’ का नया इमोशनल ट्रैक ‘दिल का क्या’ रिलीज़, राघव चैतन्य की आवाज़ और प्रीतम की धुन ने छेड़े दिल के तार

Updated: 09 Jun, 2025 05:20 PM

new song  dil ka kya  from  metro  in dino  released

भूषण कुमार और अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Metro…इन दिनों’ के एल्बम से पहला गाना ‘ज़माना लगे’ पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भूषण कुमार और अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Metro…इन दिनों’ के एल्बम से पहला गाना ‘ज़माना लगे’ पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। अब इस एल्बम का दूसरा गाना ‘दिल का क्या’ रिलीज़ कर दिया गया है, जो टूटे दिल की चुप्पियों, तन्हाइयों और अधूरी मोहब्बत को बेहद भावुक अंदाज़ में बयां करता है।

दिल को छू लेने वाला है ‘दिल का क्या’
गायक राघव चैतन्य की सधी हुई आवाज़ और प्रीतम के मार्मिक म्यूज़िक से सजा यह गाना एक आधुनिक लेकिन पुरानी यादों से जुड़ा हुआ साउंड देता है। अनुराग शर्मा के लिखे बोल सीधे दिल पर असर करते हैं और अनुराग बसु की मल्टी-स्टोरी ट्रीटमेंट में गहराई जोड़ते हैं। यह गाना फिल्म की चार कहानियों में फैले प्यार और बिछड़ने के एहसास को दर्शाता है। तेज़ रफ्तार शहरी ज़िंदगी की हलचल के बीच, ये गाना मोहब्बत के नाज़ुक रिश्तों और दूरियों को खूबसूरती से बयां करता है।

अनुराग बसु की हाइपरलिंक्ड सिनेमा ट्राइलॉजी का अंतिम अध्याय
‘Metro…इन दिनों’, अनुराग बसु की ‘Life in a… Metro’ और ‘Ludo’ के बाद उनकी हाइपरलिंक्ड सिनेमा शैली की अंतिम फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ और इसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फ़ज़ल, नीना गुप्ता और    सस्वता चटर्जी नजर आएंगे। 

सिनेमाघरों में देखें 
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं, अनुराग बसु प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी ‘Metro…इन दिनों’, जिसे डायरेक्ट किया है अनुराग बसु ने और म्यूज़िक दिया है प्रीतम ने। इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु, और तानि बसु ने।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!