Edited By kahkasha,Updated: 20 Sep, 2023 12:42 PM

इस गाने में रूहान राजपूत के साथ मशहूर रील स्टार निशा भट्ट (Nisha bhatt) भी नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली। एक्टर "रूहान राजपूत" (Ruhaan Rajput) फिर एक बार अपने "बादल सा" सॉन्ग के माध्यम से लोगों के बीच नज़र आयेंगे, गाने का इंतजार काफी लंबा रहा लेकिन आखिर कार यह गाना रिलीज हो गया है, बता दे कि इस गाने में रूहान राजपूत के साथ मशहूर रील स्टार निशा भट्ट (Nisha bhatt) भी नजर आयेंगी।
रूहान राजपूत और रील स्टार निशा भट्ट के नए गाने "बादल सा" रिलीज हो चुकी हैं, इस गाने को व्हाइट हिल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गयाहैं, साथ ही मशहूर सिंगर "अल्तमश फरीदी" (Altmash Faridi) ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, और इस सॉन्ग को लोगो द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा हैं। रूहान राजपूत ने अब तक कई म्यूजिक वीडियो और अपने एक्टिंग के माध्यम से लोगों का प्यार पाया है, इसके अलावा मॉडलिंग के क्षेत्र में भी इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है, एक्टिंग मॉडलिंग के साथ साथ रूहान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इस गाने का निर्माण "व्हाइटहिल बिट्स" (White Hills Beats) द्वारा किया गया है, और उन्होंने इसमें अद्भुत संगीत और सुंदर चित्र को बेहद शानदार तरीके से पेश किया हैं, "बादल सा" सॉन्ग में इसके गीत के माध्यम से रोमांटिक लव स्टोरी को दर्शाया गया हैं जिसमें रूहान राजपूत ने खुद को पूरी तरह रोमांटिक कैरेक्टर ढाल लिए हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस गाने का सफल रिलीज होना एक बड़ी उपलब्धि है, और यह दिखाता है कि रूहान राजपूत और निशा भट्ट की जोड़ी क्या आने वाले समय में फिर एक बार नजर आयेंगे