Review: द्वेष और बदले की भावना के Dvand में फंसे संजय मिश्रा और इश्तियाक खान, पढ़ें कैसी है फिल्म

Edited By Varsha Yadav,Updated: 29 Sep, 2023 04:57 PM

sanjay mishra ishtiyak khan starrer dvand the internal conflict review in hindi

यहां पढ़ें कैसी है संजय मिश्रा और इश्तियाक खान की फिल्म 'द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट'...

फिल्म- द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट (Dvand The Internal Conflict)
निर्देशक- इश्तियाक खान (Ishtiyak Khan)
स्टारकास्ट- संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), इश्तियाक खान  (Ishityak Khan), विक्रम कोचर (Vikram kochhar), विश्वनाथ चटर्जी (Vishwanath chatterjee)
रेटिंग- 3.5

Dvand The Internal Conflict: जिंदगी के अलग-अलग फलसफों को समझाती फिल्म 'द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' आज यानी 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म शेक्सपियर के पॉपुलर नाटक 'ओथेलो' की कॉमिक टेक है, जिसे इश्तियाक खान ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में संजय मिश्रा, विक्रम कोचर, विश्वनाथ चटर्जी, फैज़ खान, आशीष शुक्ला और धीरेंद्र द्विवेदी जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। खुद इश्तियाक खान ने भी इसमें अभिनय किया है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी...

PunjabKesari

कहानी
कहानी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है जहां भोला (इश्तियाक खान) और उसके साथी दोस्तों को अभिनय का बहुत शौक होता है। आलम यह है कि 'ओमकारा' फिल्म देखने के बाद ये लोग बिल्कुल किरदारों में घुस जाते हैं। ऐसे में सभी मिलकर एक नाटक करने का फैसला करते हैं और शहर से गुरूजी (संजय मिश्रा) को नाटक का निर्देशन करने के लिए बुलाया जाता है। पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ जाती है कि गांव में नाटक बनने वाला है। लेकिन मुसीबत ये होती है कि नाटक में अभिनय करने के लिए एक नायिका की भी जरूरत होती है लेकिन गांव में ऐसी कोई महिला नहीं है जिसे अभिनय करना आता हो, सिवाए रजिया के। रजिया का पति सुलेमान थोड़े पिछड़े विचारों का है। सुलेमान को किसी तरह नाटक के लिए राजी कर लिया जाता है। लेकिन जब किरदार निभाने की बात आती है तो भोला को उसके मन मुताबिक किरदार नहीं मिल पाता। बस यहीं से भोला के मन में गुरुजी के प्रति द्वेष की भावना उठने लगती है। क्या भोला गुरुजी का दिया किरदार निभाएगा या कोई नई साजिश की योजना बनाएगा? यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

PunjabKesari

एक्टिंग
'द्वंद द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' की पूरी कमान संजय मिश्रा के हाथों में है। उन्होंने निर्देशक गुरू जी के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। वहीं फिल्म के निर्देशक इश्तियाक खान ने बतौर एक्टर फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। भोला के किरदार को उन्होंने जिया है। विक्रम कोचर और विश्वनाथ चटर्जी ने भी बढ़िया काम किया है। बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। 

PunjabKesari

डायरेक्शन
इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक खान ने फिल्म का निर्देशन काफी अच्छे ढंग से किया है। उन्होंने संजय मिश्रा सहित बाकी एक्टर्स से बेहतरीन काम लिया है। हालांकि कहीं-कहीं कुछ सीन बेवजह के लगते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है लेकिन रिहर्सल के सीन लंबे खींचने की कोशिश की गई है। कहानी में कुछ नया भी किया जा सकता था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!