लुक्स और एक्टिंग दोनो में लाजवाब है सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए इनका अब तक का सफर

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 28 Oct, 2022 02:25 PM

siddharth malhotra is amazing in both looks and acting know his journey so far

सिद्धार्थ ने तो कई बार अपनी अलग अलग किरदार और एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं.थैंक गॉड को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. लोग इसे 'मजेदार एंटरटेनिंग दिवाली धमाका' कह रहे हैं. और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की तो काफी ज़्यादा तारीफ हो रही है , लगभग दो सालों में सिद्धार्थ की ये पहली थिएटर रिलीज है. उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी लेकिन सबसे ज़्यादा वाहवाही उन्हें फिल्म ‘शेरशाह’ से मिली जहाँ उनके किरदार और कियारा अडवाणी के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी काफी तारीफ हुई। फिल्म शेरशाह में जिस तरह से उन्होंने एक बहादुर फौजी जवान का किरदार निभाया उससे वो दर्शकों के दिलों में बस गए।

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की तो बात ही अलग है एक शाय बॉय हो या फिर लक्ष्य पर फोकस करने वाला लड़का या फिर फौजी जवान हो या लवर बॉय हर किरदार में सिद्धार्थ को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला।  इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने तो कई बार अपनी अलग अलग किरदार और एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया, कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ अपने अदाकारी और लुक्स दोनों से हर दिन लोगों को कील रहें है और उनके फैंस में भी उनके प्रति प्यार और ज़्यादा बढ़ता जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!