ज़ायेद खान ने "नेशनल वुमेन्स बिजनेस मेला 2.0" की शोभा बढ़ाई, कहा- 'ओडिशा की बॉस लेडीज़ के लिए गहरी सराहना है ...'

Updated: 03 May, 2025 01:31 PM

zayed khan graced the national women s business mela 2 0

भिनेता ज़ायेद खान हाल ही में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँचे, जहाँ उन्होंने "नेशनल वुमेन्स बिजनेस मेला 2.0" में भाग लिया। यह आयोजन महिला उद्यमियों और भारत के व्यापारिक परिदृश्य में उनके बढ़ते योगदान का उत्सव था।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता ज़ायेद खान हाल ही में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुँचे, जहाँ उन्होंने "नेशनल वुमेन्स बिजनेस मेला 2.0" में भाग लिया। यह आयोजन महिला उद्यमियों और भारत के व्यापारिक परिदृश्य में उनके बढ़ते योगदान का उत्सव था। ज़ायेद ने ओडिशा की कई प्रेरणादायक महिला उपलब्धियों से बातचीत की और उनके परिश्रम व संकल्प की सराहना की। इस मेले का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया और इसका आयोजन INWEC (इंडियन नेशनल वुमन एंटरप्रेन्योर्स काउंसिल) द्वारा किया गया था। यह इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण था, जिसमें ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया। इस मंच का उद्देश्य उनके व्यवसायों को प्रदर्शित करना, नेटवर्किंग को प्रोत्साहित करना और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन करना था।

ज़ायेद खान ने अपने सोशल मीडिया पर महिला उद्यमियों की मेज़बानी और मेहनत की खूब प्रशंसा की। उन्होंने लिखा,
"हैलो दोस्तों, ओडिशा के सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ, भुवनेश्वर आपका प्रेम और आतिथ्य शानदार था। ओडिशा की उन बॉस लेडीज़ के लिए मेरी गहरी प्रशंसा है जिनसे मुझे मिलने और बातचीत करने का सौभाग्य मिला। मैं इन युवतियों में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना देखकर बहुत प्रभावित हुआ, वे बेहद प्रेरित और ऊर्जावान नज़र आईं। धन्यवाद @patnaik.preeti इन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए। मुझे आप सभी के साथ हुई बातचीतों का बहुत आनंद मिला।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

ज़ायेद खान ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे महिला उद्यमियों द्वारा साझा की गई जुनून और संघर्ष की कहानियों से बेहद प्रभावित हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन में प्रोत्साहन और सराहना का एक खास रंग जोड़ा, जिसने महिलाओं की ताकत, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को उजागर किया। काम के मोर्चे पर, जायद जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'द फिल्म दैट नेवर वाज़' (TFTNW) के साथ ओटीटी स्पेस में दिखाई देंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!