Edited By Radhika,Updated: 07 Sep, 2022 01:01 PM

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक ऐलान किया है। जिसके तहत अब कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने में आपको भारी जुर्माने देना होगा। इसी के साथ उन्होने बताया कि फ्रंट सीट पर...
ऑटो डेस्क: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक ऐलान किया है। जिसके तहत अब कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने में आपको भारी जुर्माने देना होगा। इसी के साथ उन्होने बताया कि फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है, अब ऐसा ही सिस्टम पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा।
गडकरी ने कहा इस ऐलान से पहले पिछली सीट बैठे पैसेंजर के लिए भी सीट बेल्ट पहनना ज़रुरी था,लेकिन लोगों द्वारा इस रुल को फॉलो नहीं किया जाता था। परंतु अब से इसका पालन न करने पर फाइन लगाया जाएगा। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने यह भी बताया कि फाइन लगाने का मकसद लोगों के बीच सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है।