Vivo X300 भारत में लॉन्च होने को तैयार, धांसू कैमरा के साथ मिलेगा गजब का स्पेसिफिकेशन

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 05:36 PM

vivo x300 series india launch camera specs price

Vivo X300 सीरीज 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। इसमें Pro वेरिएंट में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 200MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 200MP मेन कैमरा और 50MP...

नेशनल डेस्क : Vivo X300 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है। Vivo X300 सीरीज के तहत दो मॉडल — Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किए जाएंगे। दोनों स्मार्टफोन Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जो इन्हें प्रीमियम कैमरा-केंद्रित फोन बनाता है।

कंपनी इन स्मार्टफोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जहां इन्हें काफी सराहा गया। इस फोन का सबसे बड़ा आकर्षण 200MP का टेलीफोटो लेंस है, जो मोबाइल फोटोग्राफी को एक नया स्तर देता है। भारत में यह सीरीज MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ पेश होगी।

भारत में लॉन्च की तारीख
Vivo X300 और X300 Pro को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बार कंपनी ने खासतौर पर कैमरा टेक्नोलॉजी पर काम किया है। ब्रांड ने एक टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी टीज की है, जिसमें Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस दिया जाएगा। यह फोन को प्रोफेशनल कैमरे की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देगा।

फोन की खासियतें
Vivo X300 सीरीज के कैमरा फीचर्स और बैटरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रो मॉडल में 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 200MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 200MP का मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। इसके फ्रंट में भी 50MP का Samsung JN1 सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 6040mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस फोन के साथ टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी पेश करेगी। यह प्रीमियम फोन लगभग 1 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!