'लोहे की दीवार' से टकराते ही मिट गई मिसाइलें, इजरायल के इस हथियार का राज़ जानकर रह जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 16 Jun, 2025 02:00 PM

israel iron dome david sling air defense arrow 3 missile

इज़रायल एक छोटा मगर बेहद ताकतवर देश है जो हर मोर्चे पर अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है। यही वजह है कि इस देश ने ऐसा आधुनिक और बहु-स्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो एक साथ कई मिसाइलों, ड्रोन और रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर सकता है। इस...

नेशनल डेस्क: इज़रायल एक छोटा मगर बेहद ताकतवर देश है जो हर मोर्चे पर अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है। यही वजह है कि इस देश ने ऐसा आधुनिक और बहु-स्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो एक साथ कई मिसाइलों, ड्रोन और रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर सकता है। इस सुरक्षा कवच में मुख्य रूप से तीन खास हथियार शामिल हैं - Iron Dome, David's Sling और Arrow-3। ये तीनों मिलकर एक ऐसा सुरक्षा जाल बुनते हैं जिसे पार कर पाना दुनिया के किसी भी दुश्मन के लिए आसान नहीं है।

आयरन डोम: कम दूरी की मिसाइलों का दुश्मन

Iron Dome को खासतौर पर 4 से 70 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन जैसे छोटे लेकिन खतरनाक हथियारों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है। इस सिस्टम की खासियत है कि यह बहुत तेजी से एक्टिवेट हो जाता है और बेहद सटीक तरीके से हमले को हवा में ही खत्म कर देता है।

डेविड्स स्लिंग: मिड-रेंज मिसाइलों का काल

David's Sling यानी डेविड की गुलेल को 40 से 300 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया गया है। यह सिस्टम न केवल बैलिस्टिक मिसाइल बल्कि क्रूज मिसाइल, ड्रोन और दुश्मन के एयरक्राफ्ट तक को मार गिराने में सक्षम है। यह ‘हिट-टू-किल तकनीक’ पर आधारित है, जिसका मतलब है कि मिसाइल सीधे दुश्मन की मिसाइल से टकराकर उसे नष्ट करती है। इसकी इंटरसेप्टर मिसाइल की स्पीड लगभग 9261 किमी/घंटा तक होती है, जो किसी भी उड़ती हुई मिसाइल को पलक झपकते खत्म कर सकती है। इसे खासकर इज़रायल के रणनीतिक ठिकानों और शहरों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

एरो-3: परमाणु मिसाइलों को हवा में उड़ाने वाला सिस्टम

Arrow-3 इज़रायल का सबसे उन्नत और खतरनाक डिफेंस सिस्टम है। इसे ICBM (Intercontinental Ballistic Missiles) और परमाणु हमलों को नाकाम करने के लिए तैयार किया गया है। इस सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि यह वायुमंडल के बाहर जाकर भी दुश्मन की मिसाइल को ट्रैक और खत्म कर सकता है। यह 100 से 2,400 किलोमीटर तक की दूरी और लगभग 100,000 फीट की ऊंचाई पर मिसाइल को इंटरसेप्ट कर सकता है। इसकी रफ्तार 9000 किमी/घंटा से अधिक है, जिससे यह हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी रोक सकता है। इसे अमेरिका की Boeing कंपनी और इज़रायली कंपनी IAI ने मिलकर बनाया है। यह एंटी न्यूक्लियर सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जाता है क्योंकि यह किसी भी परमाणु बम को हवा में ही नष्ट कर सकता है, जिससे जमीनी नुकसान नहीं होता।

एक साथ कई लेयर्स में सुरक्षा

इन तीनों सिस्टम्स को मिलाकर इज़रायल ने एक मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है।

  • कम दूरी की मिसाइलों के लिए Iron Dome

  • मिड-रेंज हमलों के लिए David's Sling

  • और अंतरमहाद्वीपीय परमाणु मिसाइलों के लिए Arrow-3

इस लेयर सिस्टम की मदद से इज़रायल एक साथ हजारों मिसाइलों को ट्रैक, इंटरसेप्ट और नष्ट कर सकता है। यही वजह है कि दुनिया के तमाम रक्षा विशेषज्ञ इसे 'फुलप्रूफ एयर डिफेंस सिस्टम' मानते हैं।

क्या परमाणु हमला भी रुक सकता है?

इस सवाल का जवाब है - हां। Arrow-3 जैसे सिस्टम की वजह से इज़रायल के पास ऐसी तकनीक है जो दुश्मन की परमाणु मिसाइल को वायुमंडल के बाहर ही खत्म कर सकती है। यह तकनीक सिर्फ मिसाइल को ही नहीं बल्कि परमाणु विस्फोट से होने वाले बड़े पैमाने के नुकसान को भी रोक सकती है। यह बात साबित करती है कि इज़रायल का डिफेंस सिस्टम केवल रॉकेट या ड्रोन ही नहीं बल्कि न्यूक्लियर लेवल के खतरे से भी लड़ने के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!