Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Mar, 2023 09:52 AM

सिंध के जैकोबाबाद जिले ( Jacobabad district) में गुरुद्वारा दशमेश दरबार सिंह सभा में लूटपाट की कोशिश की गई। कथित तौर पर 12-13 मार्च की दरम्यानी रात को जैकबाबाद, जिला परिषद रोड, जैकबाबाद, सिंध, पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारे की दीवारों पर मुंह ढके...
इंटरनेशनल डेस्क: सिंध के जैकोबाबाद जिले ( Jacobabad district) में गुरुद्वारा दशमेश दरबार सिंह सभा में लूटपाट की कोशिश की गई। कथित तौर पर 12-13 मार्च की दरम्यानी रात को जैकबाबाद, जिला परिषद रोड, जैकबाबाद, सिंध, पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारे की दीवारों पर मुंह ढके पांच मुस्लिम लोगों का एक दल गुरुद्वारा की दीवार फांद कर अंदर घुसा और दान पेटी को तोड़ने की कोशिश की। हालांकि मौके रहते गुरुद्वारे के सुरक्षा गार्ड को इसकी भनक लग गई।
गुरुद्वारे के सुरक्षा गार्ड हैदर पट्टो के शोर मचाने पर लुटेरे भाग गए। बताया जा रहा कि भागने से पहले लुटेरों ने सुरक्षा गार्ड हैदर की पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जैकोबाबाद पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है, जहां हैदर ने दावा किया हकि इन चोरों का उद्देश्य न केवल दान पेटी को लूटना था, बल्कि प्रकाशस्थान में भी तोड़फोड़ करने के इरादे से आए थे।