भारत और ऑस्ट्रेलिया  हिंद-प्रशांत में मिलकर कसेंगे चीन पर नकेल, रणनीति को दिया जा रहा ‘‘नया आकार''

Edited By Tanuja,Updated: 10 Oct, 2022 01:41 PM

australian fm said indo pacific is being given a new shape

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का मानना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आर्थिक व रणनीतिक दोनों...

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने सोमवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का मानना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आर्थिक व रणनीतिक दोनों रूप से एक ‘‘नया आकार'' दिया जा रहा है। वोंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच क्षेत्र को नया आकार देने में भारत के साथ साझेदारी अहम है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में वोंग ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया और भारत व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं।

 

हम ‘क्वाड' में भी साथ हैं। हम कई मायनों में भागीदार हैं और सबसे अधिक हम एक क्षेत्र, हिंद-प्रशांत को लेकर साथ हैं...'' ‘क्वाड' एक चार पक्षीय सुरक्षा वार्ता है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। न्यूजीलैंड की यात्रा संपन्न करने के बाद जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचे, जहां उन्होंने वोंग से मुलाकात की। वोंग ने जयशंकर के साथ 13वीं ‘विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता' (एफएमएफडी) के बाद कहा, ‘‘ गहरे संबंधों व विशेषज्ञता के हमारे अपने क्षेत्रों के साथ....हमारा एक साझा हित है कि हमारा क्षेत्र स्थिर, समृद्ध बना रहे व संप्रभुता का सम्मान करे...जहां किसी देश को किसी विकल्प को चुनने की जरूरत न हो, बल्कि वह अपने स्वयं के संप्रभु विकल्प बनाए।

 

हम नहीं चाहते कि किसी एक देश का दबदबा हो या किसी देश का वर्चस्व हो।'' भारत, अमेरिका और कई विश्व ताकतें इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के बीच एक स्वतंत्र, मुक्त व संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। चीन लगभग पूरे विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, हालांकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा करते हैं। चीन ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप और सैन्य प्रतिष्ठान भी स्थापित किए हैं। वोंग ने कहा, ‘‘ हम दोनों का मानना है कि हमारा क्षेत्र आर्थिक व रणनीतिक रूप से एक नया आकार ले रहा हैं।

 

मुझे लगाता है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी इस बात को दर्शाती है कि हम जानते हैं कि बदलाव के इस दौर का सबसे अच्छे तरीके से सामना मिलकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी के साथ-साथ दूसरों के साथ काम करके ही इस क्षेत्र का वैसा निर्माण कर सकते हैं, जैसा हम चाहते हैं। इस क्षेत्र को जो हम आकार देना चाहते हैं उसमें यह साझेदारी महत्वपूर्ण है।''

 

इस बीच, जयशंकर ने कैनबरा पहुंचने के बाद एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कैनबरा में तिरंगे के साथ स्वागत। ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को देश के रंग में रंगा देख बेहद खुश हूं।'' तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन तिरंगे की रोशनी में जगमगाता दिख रहा है। यह जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया आए थे।  

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!