Edited By Yaspal,Updated: 16 Mar, 2023 07:17 PM

चाइनीज शॉर्ट रील ऐप टिकटॉक पर ब्रिटेन सरकार ने बैन लगाया है। ब्रिटेन ने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के कदमों को देखते हुए ऐसा किया है। बताया जा रहा है कि चीन टिकटॉक ऐप के जरिए ब्रिटेन सरकार की जासूसी कर रहा था
इंटरनेशनल डेस्कः चाइनीज शॉर्ट रील ऐप टिकटॉक पर ब्रिटेन सरकार ने बैन लगाया है। ब्रिटेन ने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के कदमों को देखते हुए ऐसा किया है। बताया जा रहा है कि चीन टिकटॉक ऐप के जरिए ब्रिटेन सरकार की जासूसी कर रहा था। इससे पहले भारत, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन समेत कई देश इस चाइनीज ऐप पर बैन लगा चुके हैं। भारत ने साल 2020 में गलवान हिंसा के बाद चीन के कई ऐप्स पर बैन लगाया था। इनमें से टिकटॉक ऐप प्रमुख था। टिकटॉक पर लोग शॉर्ट रील्स बनाते हैं और इसके जरिए कमाई भी करते हैं।