चीन ने दी सफाई- ईरान और सऊदी अरब वार्ता की मेजबानी के पीछे नहीं छिपी कोई साजिश

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2023 11:18 AM

china denies hidden motives after hosting iran saudi talks

चीन ने  ईरान और सऊदी अरब की बातचीत की मेजबानी करने को लेकर सफाई देते हए कहा कि इसके पीछे कोई उसकी साजिश या छिपी हुई मंशा  नहीं...

बीजिंग: चीन ने  ईरान और सऊदी अरब की बातचीत की मेजबानी करने को लेकर सफाई देते हए कहा कि इसके पीछे कोई उसकी साजिश या छिपी हुई मंशा  नहीं है।  शनिवार को चीन ने कहा कि वह पश्चिम एशिया में ‘किसी निर्वात' को भरने की कोशिश नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ईरान-सऊदी अरब के बीच हुई वार्ता में दोनों देशों ने राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमति जताई और इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई।

 

दोनों देशों द्वारा सात साल बाद एक दूसरे देश में अपने दूतावास दोबारा खोलने के फैसले को चीन की अहम कूटनीतिक जीत मानी जा रही क्योंकि खाड़ी देशों का मानना है कि पश्चिम एशिया में अमेरिका अपनी उपस्थिति कम कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने अज्ञात प्रवक्ता के हवाले से बताया कि चीन का ‘‘कोई स्वार्थ नहीं है'' और वह इलाके में भूराजनीतिक प्रतिस्पर्धा का विरोध करता है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन संवाद और विचार विमर्श के जरिये विवादों को सुलझाने और क्षेत्र में स्थायी शांति व स्थिरता कायम करने के लिए पश्चिम एशियाई देशों का समर्थन करना जारी रखेगा।  

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!