Edited By Tanuja,Updated: 14 Mar, 2023 02:44 PM

चीन कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल रहा है और वह बुधवार से वीजा जारी...
बीजिंग: चीन कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल रहा है और वह बुधवार से वीजा जारी करने लगेगा। यह घोषणा मंगलवार को की गई। इससे पहले फरवरी में, उसने कोविड पर "निर्णायक जीत" होने की घोषणा की थी। चीन ने अपने पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच यह कदम उठाया है।
चीन पर्यटकों के लिए अपनी सीमाओं को पुन: खोलने वाले अंतिम प्रमुख देशों में से एक है। चीन बुधवार से सभी तरह के वीजा जारी करने लगेगा। कुछ गंतव्यों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश भी फिर शुरू हो जाएगा। घोषणा में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आंगुतकों के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र या कोविड परीक्षण की नकारात्मक रिपोर्ट की आवश्यकता होगी या नहीं।