बड़ा आर्थिक फैसलाः चीन ने एक्सपोर्ट नियम किए ढीले, अमेरिका के लिए गैलियम-जर्मेनियम निर्यात पर रोक हटाई

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 04:35 PM

china suspends export restrictions on superhard materials to us

चीन ने अमेरिका के लिए गैलियम, जर्मेनियम, एंटिमनी और सुपरहार्ड सामग्रियों पर निर्यात प्रतिबंध अस्थायी रूप से हटा दिए हैं। यह निर्णय शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के बाद हुए व्यापार समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत दोनों देशों ने टैरिफ घटाने और...

Bejing: चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के लिए कुछ महत्वपूर्ण डुअल-यूज़ (दोहरी उपयोग वाली) सामग्रियों जैसे गैलियम, जर्मेनियम, एंटिमनी और सुपरहार्ड मटीरियल्स पर लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह कदम हाल ही में शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई बैठक के बाद आया है। चीनी मंत्रालय के अनुसार, यह निलंबन 9 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2026 तक लागू रहेगा और यह घोषणा संख्या 46 (2024) की दूसरी धारा से संबंधित है, जो पहले इन सामग्रियों के अमेरिका को निर्यात पर रोक लगाती थी।

 

हालांकि, पहली धारा, जो अमेरिकी सेना या सैन्य उपयोग से जुड़ी वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाती है, अब भी लागू रहेगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह अस्थायी राहत केवल लाइसेंसिंग और समीक्षा से संबंधित प्रावधानों पर लागू है। इससे पहले, चीन ने चेतावनी दी थी कि यदि कोई संस्था या व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन कर अमेरिकी इकाइयों को दोहरे उपयोग की वस्तुएं भेजता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह निर्णय चीन-अमेरिका के बीच हाल में हुए व्यापार समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत चीन ने रेयर अर्थ मटीरियल्स पर नियंत्रण हटाने, अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ समाप्त करने और सोयाबीन, ज्वार तथा लकड़ी की बड़ी मात्रा में खरीद फिर शुरू करने पर सहमति जताई है। इसके बदले में अमेरिका ने चीन से आयातित कुछ वस्तुओं पर 10% टैरिफ घटाने, सेक्शन 301 टैरिफ छूट अगले वर्ष नवंबर तक बढ़ाने, और समुद्री व शिपबिल्डिंग क्षेत्र से जुड़ी जांचों पर एक वर्ष के लिए रोक लगाने का फैसला किया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!