ईरान पर हमले से भड़का चीन, अमेरिका को दी नसीहत, बोला-दुनिया तबाह हो जाएगी

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 12:34 PM

china to us stop dropping nuclear bombs this is not a movie

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी बमबारी को लेकर चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। चीन के राजदूत  फू कोंग (Fu Cong)  ने कहा कि...

International Desk:  ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी बमबारी को लेकर चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। चीन के राजदूत  फू कोंग (Fu Cong)  ने कहा कि अमेरिका के हमलों से हालात बेकाबू हो सकते हैं और यह पूरा क्षेत्र  युद्ध की आग में झुलस सकता है।
राजदूत फू कोंग ने कहा: “हम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। अमेरिका को तुरंत हमला बंद करना चाहिए और इजराइल को भी पीछे हटना चाहिए, वरना पूरा क्षेत्र जंग के मैदान में बदल सकता है।”

 

चीन की चिंता: 'शांति' या 'तेल'? 
भले ही चीन शांति की बात कर रहा हो, लेकिन इस गुस्से के पीछे एक और बड़ा कारण छिपा है  तेल । दरअसल, ईरान के पास मौजूद हॉर्मुज की खाड़ी  (Strait of Hormuz) से होकर हर दिन करीब 5 मिलियन बैरल तेल चीन को भेजा जाता है। अगर ईरान इस रास्ते को बंद करने की धमकी भी देता है, तो चीन की ऊर्जा सुरक्षा बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।यानी अमेरिका पर भले ही राजनयिक दबाव हो, लेकिन असल में तेल की चिंता में चीन को पसीना आ रहा है।

 

 बम से नहीं निकलेगा हल  चीन 
राजदूत फू कोंग ने कहा कि अमेरिका को यह समझना होगा कि “हर समस्या का हल बम से नहीं होता। यह कोई  हॉलीवुड फिल्म नहीं है। असल दुनिया में ऐसे हमलों से सिर्फ अराजकता फैलती है।” ईरान पर अमेरिकी हमलों ने चीन को न सिर्फ राजनयिक मोर्चे पर सक्रिय किया है, बल्कि ऊर्जा संकट की आशंका ने भी उसकी बेचैनी बढ़ा दी है। चीन का सार्वजनिक विरोध दरअसल शांति का मुखौटा और तेल की रणनीति दोनों का मिश्रण है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!