अमेरिका में नौकरी करते चीनी इंजीनियर ने चुरा ली मिसाइल तकनीक, 3600 गोपनीय फाइलें की ट्रांसफर

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 04:37 PM

chinese born engineer pleads guilty to stealing us trade secrets

अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रही मिलिट्री जासूसी की जंग  ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। अमेरिका के  न्याय विभाग ने खुलासा किया है कि चीन में जन्मे एक इंजीनियर चेंगुआंग ...

Washington: अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रही मिलिट्री जासूसी की जंग  ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। अमेरिका के  न्याय विभाग ने खुलासा किया है कि चीन में जन्मे एक इंजीनियर चेंगुआंग गोंग  ने अमेरिका की परमाणु और मिसाइल तकनीक  से जुड़ी 3600 से ज्यादा गोपनीय फाइलें  चोरी कर ली हैं। गोंग ने यह फाइलें काम के दौरान कंपनी के लैपटॉप से तीन निजी स्टोरेज डिवाइस में ट्रांसफर कीं। जनवरी 2023 में गोंग को  लॉस एंजेलिस की एक रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी ने  इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन मैनेजर के तौर पर रखा था। वह वहां इन्फ्रारेड सेंसरों के डिजाइन, डेवलपमेंट और परीक्षण का काम देख रहा था। लेकिन 30 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023  तक उसने चोरी-छिपे कंपनी का डेटा निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच उसे कंपनी ने बर्खास्त कर दिया, लेकिन तब तक वह 3600 फाइलें अपने निजी डिवाइस में ट्रांसफर कर चुका था।


 
चुराई गई फाइलों में वो ब्लूप्रिंट्स  भी थे जो अमेरिका के स्पेस-बेस्ड इन्फ्रारेड सेंसर सिस्टम  से जुड़े हैं। ये सेंसर परमाणु मिसाइल लॉन्च, बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों को डिटेक्ट और ट्रैक करने में मदद करते हैं।इसके अलावा नेक्स्ट जनरेशन सेंसर तकनीक, सेंसर को ठंडा रखने की मैकेनिकल असेंबली की डिटेल्स और खास डिजाइन फाइलें भी चोरी की गईं। इनमें से कई फाइलों पर  “प्रोप्राइटरी”, “ऑफिशियल यूज ओनली”, “एक्सपोर्ट कंट्रोल्ड”* जैसे सुरक्षा टैग लगे थे। अमेरिकी एजेंसियों ने गोंग के थाउज़ेंड ओक्स स्थित अस्थायी निवास से कुछ फाइलें जब्त भी की हैं। जांच में खुलासा हुआ कि गोंग के पास अमेरिका और चीन दोनों की नागरिकता है। उसने 2014 से 2022 के बीच अमेरिका की कई टेक्नोलॉजी कंपनियों में काम किया।

 

इसी दौरान उसने चीन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम्स’ के लिए भी आवेदन किए।ये प्रोग्राम ऐसे विशेषज्ञों को खोजते हैं जो विदेशी कंपनियों से हाई-टेक जानकारी लाकर चीन की अर्थव्यवस्था और मिलिट्री को फायदा पहुंचा सकें। 2014 में गोंग ने डलास की एक अमेरिकी कंपनी से काम करते हुए चीन के हाई-टेक संस्थान को बिजनेस प्रस्ताव भेजा था जिसमें हाई-परफॉर्मेंस एनालॉग-टू-डिजिटल कनवर्टर बनाने की योजना थी। सितंबर 2020 में भी गोंग ने एक टैलेंट प्रोग्राम में सैन्य नाइट विजन गॉगल्स और लो-लाइट सेंसर डेवलप करने का प्रस्ताव दिया। उसने इसमें अपनी कंपनी के सेंसर का मॉडल नंबर वाला वीडियो भी शामिल किया था।
 गोंग के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले ने फिर दिखा दिया कि चीन और अमेरिका के बीच तकनीकी और साइबर जंग सिर्फ हैकिंग तक सीमित नहीं, बल्कि कंपनियों के भीतर से जानकारी चुराने तक फैल चुकी है।
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!