Coronavirus: दादा ने पहली बार खिड़की से देखा पोते का चेहरा, फोटो देख भावुक हुए लोग

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Mar, 2020 04:41 PM

coronavirus grandpa first sees grandson face from window

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रखी हुई है वहीं इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना पड़ा रहा है। कोरोना वायरस के चलते लोगों को समझाया जा रहा है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें और...

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाकर रखी हुई है वहीं इसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना पड़ा रहा है। कोरोना वायरस के चलते लोगों को समझाया जा रहा है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें और एक-दूसरे से  बात करते हुए कम से कम एक मीटर या 3 फुट का फासला रखें। इन दूरियों के बीच लोगों को अब अपनों की नजदीकियां भी खलने लगी हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने लोगों को भावुक कर दिया।

PunjabKesari

आयरलैंड में रहने वाली एमा ने अपने भाई मिशेल की तस्वीर शेयर की है। मिशेल अपने बेटे को खिड़की से अपने पिता को दिखाता है। नवजात पोते फालोन को पहली बार देख रहा दादा भावुका नजर आ रहा है जिससे  साफ दिख रहा है कि कोरोना के चलते वो कितना बेबस और मजबूर है कि अपने पोते को उठा भी नहीं सकते। दरअसल कोरोना के चलते लोग खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। वहीं 60 साल और इससे अधिक उम्र वालों को कोविड-19 होने का अधिक खतरा है और इस वजह से उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हो रही है और लोग दुआएं कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हालात सामान्य हो जाएं तााकि  लोग अपनों को मिलनेे से इस कद्र न तड़पें।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!