Edited By vasudha,Updated: 27 Aug, 2021 11:26 AM

अमरीकी संसद भवन परिसर में जनवरी में हुए विद्रोह की जांच कर रही सदन की समिति संघीय, खुफिया और कानून प्रवर्तन एजैंसियों से वे रिकॉर्ड मांग रही है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की भीड़ के जानलेवा हमले की सांसदों ने समीक्षा की है।
वाशिंगटन (प.स.): अमरीकी संसद भवन परिसर में जनवरी में हुए विद्रोह की जांच कर रही सदन की समिति संघीय, खुफिया और कानून प्रवर्तन एजैंसियों से वे रिकॉर्ड मांग रही है जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की भीड़ के जानलेवा हमले की सांसदों ने समीक्षा की है।
समिति ने इस रिकॉर्ड में उन घटनाओं की जानकारी मांगी है जिससे 6 जनवरी को दंगे हुए। इनमें तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य एजैंसियों के तहत व्हाइट हाऊस के भीतर संचार की जानकारी भी शामिल है। साथ ही वाशिंगटन में हुई रैलियों के लिए योजना और वित्त पोषण की जानकारी भी मांगी गई है।