डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा - भारत पाकिस्तान आपस में लड़ते रहे तो नहीं करेंगे ट्रेड डील

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 09:22 PM

donald trump india pakistan war ceasefire trade deal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का युद्ध रूकवाने का दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया उसने ही दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया था।

International Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का युद्ध रूकवाने का दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया उसने ही दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया था। इसके लिए उन्होंने दोनों देशों से कहा था कि अगर वह आपस में लड़ते रहे तो वो उनसे ट्रेड डील नहीं करेंगे।

पाक जनरल असीम मुनीर पर कही ये बात
नीदरलैंड के हेग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को उन्होंने फोन पर बातचीत करके खत्म करा दिया था। उन्होंने दोनों देशों से व्यापार को लेकर भी चर्चा की है। ट्रंप ने बताया कि यदि ये दोनों देश आपस में लड़ते रहे, तो उनसे कोई व्यापारिक समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, पिछले हफ्ते उन्होंने अपने कार्यालय में पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर से भी मुलाकात की थी।

ट्रेड डील पर माने मोदी : ट्रंप
ट्रंप ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उनके करीबी दोस्त हैं और वे एक आदरणीय व्यक्ति हैं। उन्होंने मोदी से कहा कि यदि आपस में लड़ाई जारी रही तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे। इसके जवाब में मोदी ने स्पष्ट किया कि वे व्यापार समझौता करना चाहते हैं। इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच परमाणु संघर्ष को रोकने में भूमिका निभाई है।

 

#WATCH | Hague, Netherlands: US President Donald Trump says "...The most important of all, India and Pakistan...I ended that with a series of phone calls on trade. I said if you're going to go fighting each other, we're not doing any trade deal. The General from Pakistan was in… pic.twitter.com/xQpQl86jbA

— ANI (@ANI) June 25, 2025

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!