Edited By Pardeep,Updated: 06 Jun, 2025 06:29 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व एक्स (X) के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्तों में भारी दरार आ गई है। कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने अब खुलकर ट्रंप के टैक्स बिल और नीतियों की आलोचना की है।
वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व एक्स (X) के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्तों में भारी दरार आ गई है। कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने अब खुलकर ट्रंप के टैक्स बिल और नीतियों की आलोचना की है। बात यहीं नहीं रुकी - ट्रंप की आलोचना के जवाब में मस्क ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि "अगर मैं साथ न होता, तो ट्रंप 2024 का चुनाव हार जाते।"
क्या है विवाद?
हाल ही में ट्रंप ने एक नया टैक्स और खर्च विधेयक पेश किया, जिसे उन्होंने “One Big Beautiful Bill” नाम दिया।
मस्क ने इस बिल की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “घृणित और आर्थिक रूप से खतरनाक” करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल से अमेरिका का राजकोषीय घाटा (federal deficit) बहुत बढ़ जाएगा।
मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसके वे मालिक हैं) पर पोस्ट करते हुए लिखा: "मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर काबिज रहते और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी सिर्फ 51-49 से जीतती।"
उन्होंने यह भी दावा किया कि ट्रंप प्रशासन ने बिल पास करने से पहले उनसे कोई चर्चा तक नहीं की, और यह बिल "रातों-रात, गुपचुप तरीके से" पास कर दिया गया।
ट्रंप की प्रतिक्रिया: “मैं बहुत निराश हूं”
ट्रंप ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क पर निराशा जताई। उन्होंने कहा: "मैं एलन से बहुत निराश हूं। मैंने उसकी काफी मदद की। उसने अब तक मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन शायद अब वो भी कह देगा।"
ट्रंप ने मस्क को ‘Trump Derangement Syndrome’ से पीड़ित भी बताया — यह एक तंज है, जो वे उन लोगों पर इस्तेमाल करते हैं जो अचानक उनके खिलाफ हो जाते हैं।
मस्क की सरकारी भूमिका और इस्तीफ़ा
-
मस्क को ट्रंप प्रशासन ने “Department of Government Efficiency” (सरकारी खर्च कम करने वाला विभाग) का प्रमुख बनाया था।
-
लेकिन मस्क ने कुछ दिन पहले ही इस पद से इस्तीफा दे दिया, और कहा कि ट्रंप की नीतियां “राजनीतिक स्टंट” बनकर रह गई हैं।
मस्क का योगदान: ट्रंप की जीत में क्या था रोल?
-
मस्क ने 2024 के चुनाव में ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी को कुल $277 मिलियन (लगभग ₹2,300 करोड़) का आर्थिक योगदान दिया।
-
इसमें से:
-
$239 मिलियन America PAC के ज़रिए
-
$20.5 मिलियन एक विवादास्पद PAC “RBG PAC” को, जिसने ट्रंप के गर्भपात विरोधी विचारों को प्रचारित किया
-
$10 मिलियन Senate Leadership Fund को
-
$3 मिलियन RFK Jr. से जुड़ी PAC को
-
उन्होंने ट्रंप की जानलेवा हमले से बचने के बाद सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया और रैलियों में भी हिस्सा लिया।
टैक्स बिल पर आरोप क्या हैं?
दोस्ती टूटी, अब टकराव
कभी ट्रंप के मुख्य सहयोगी रहे मस्क अब खुले तौर पर उनके नीतियों के सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं। ट्रंप ने कहा: "हमारे बीच रिश्ते शानदार थे, लेकिन अब नहीं लगता कि आगे वैसे रहेंगे।"