मामला गड़बड़ हैः जिनपिंग से मुलाकात बाद ट्रंप ने किए बड़े दावे, चीन की चुप्पी पर उठे सवाल

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 08:47 PM

empty vessels make more noise

ट्रंप ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात को “ऐतिहासिक” बताते हुए दावा किया कि चीन अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन, तेल और गैस खरीदेगा तथा फेंटानिल की तस्करी रोकने में मदद करेगा। परंतु चीन के आधिकारिक मीडिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी,...

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। ट्रंप ने इसे “ऐतिहासिक बैठक” बताते हुए सोशल मीडिया पर लंबा बयान जारी किया, जबकि चीन के आधिकारिक मीडिया ने इस मुलाकात पर लगभग पूर्ण चुप्पी साध ली। ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि चीन ने अमेरिका से “बड़े पैमाने पर सोयाबीन, ज्वार (सोरघम) और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद” करने की अनुमति दी है, जिससे अमेरिकी किसानों को भारी लाभ होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन ने “दुर्लभ खनिजों (Rare Earths)” और “फेंटानिल की तस्करी रोकने” में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। ट्रंप ने कहा — “हमारे दोनों देशों में गहरा सम्मान है और यह बैठक उस भरोसे को और मजबूत करेगी। हालांकि अमेरिका और चीन की तरफ से इस पर संयुक्त बयान नहीं जारी किया गया है।”

इसके अलावा ट्रंप ने यह भी बताया कि चीन अमेरिकी ऊर्जा स्रोतों, विशेषकर अलास्का से तेल और गैस खरीदने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे “लाखों अमेरिकियों को समृद्धि और सुरक्षा मिलेगी।” हालांकि, चीन के सरकारी अखबारों ग्लोबल टाइम्स, चाइना डेली और शिन्हुआ  ने इस मुलाकात पर कोई उल्लेखनीय टिप्पणी नहीं की। केवल एक संक्षिप्त बयान में यह कहा गया कि दोनों देशों के बीच “सकारात्मक वार्ता” हुई और “आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।”राजनयिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह चुप्पी संकेत देती है कि बीजिंग अभी इस वार्ता के नतीजों को लेकर सतर्क है। वहीं सोशल मीडिया पर कई विश्लेषकों ने कहा  “Empty vessels make more noise!” (खाली बर्तन ज्यादा आवाज करते हैं)  जो कि अप्रत्यक्ष तौर पर ट्रंप के विस्तृत दावों पर व्यंग्य माना जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!